Thursday, February 1, 2018

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 कब प्रवृत/लागू  हुआ है 
(A) 1 जुलाई, 1989
(B) 30 जनवरी,1990
(C) 30 जुलाई,1989 
(D) 1 जनवरी,1990
नोट :-  अधिनियम  वर्ष 1989  और क्रमांक 33 

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 को राष्ट्रपति द्वारा इसे कब स्वीकृति प्रधान की /अधिनियमित किया गया था ?
(A) 11 सितम्बर,1989
(B) 30 जनवरी,1990
(C) 30 जुलाई,1989 
(D) 1 जनवरी,1990

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम,अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है,जो निम्न में से किस एक सिद्धात पर आधारित है ?
(A)पृथक्करणीयता का सिद्धानत 
(B)अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त 
(C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त 
(D)सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त

निम्न शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम  के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है
(A)किसी अपराध के दोषसिद्ध अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण 
(B)पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना 
(C)ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किए जाने की सम्भावना है 
(D)ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किए जाने की सम्भावना है

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधिनियम के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप् में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है
(A)शीघ्र विचारण 
(B)समयबद्ध विचारण 
(C)पीड़ीतों के लिए विशेष  सुरक्षा 
(D)उपरोक्त सभी

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के अधीन निम्न में से क्या पूर्णतः निषिद्ध है
(A)गिरफ्तारी पूर्व जमानत 
(B)गिरफ्तारी पश्चात् जमानत
(C)परिवीक्षा का लाभ 
(D)उपरोक्त सभी

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय निम्न में से क्या उपधारित कर सकता है
(A)दुष्प्रेरण 
(B)सामान्य आशय 
(C)सामान्य उद्देश्य 
(D)उपरोक्त सभी
नोट:-
SC ST ACT 1989 की धारा 8  अपराधों के बारे में उपधारना में इसका वर्णन है |
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)_अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार ………..की सहमति से सत्र   न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती_है
(A)राज्यपाल 
(B)उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 
(C)सम्बन्धित जिले के सत्र न्यायाधीश  
(D)विधि मंत्रालय

भारतीय संविधान के अनुच्छेद-17 का संबंध है?
(A)शिक्षा से 
(B)स्वास्थ्य से  
(C)अस्पृश्यता उन्मूलन से
(D)खाद्य सुरक्षा से 

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के किस अधिनियम के अन्तर्गत अत्याचार निवारण कानून लागू किया गया 
(A)अधिनियम 1990
(B)अधिनियम1989 
(C)अधिनियम 1992
(D)अधिनियम 1991

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मौलिक,सामाजिक,आर्थिक,राजनीति तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया
(A)अनुच्छेद 20
(B)अनुच्छेद 19
(C)अनुच्छेद 18 
(D)अनुच्छेद 17

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति निमय,1995 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत जिला स्तरीय सर्तकता और मॉनीटरी समिति के गठन का उपबंध किया गया है
(A)धारा 18 
(B)धारा 19
(C)धारा 17
(D)धारा 16

SC ST ACT 1989 की निम्नलिखित में से किस धारा में भारतीय दंड संहिता के कतिपय उपबंधों का लागू होना उपबंधित है ?
(A)धारा 12
(B)धारा 10
(C)धारा 6
(D)धारा 8

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम,1989 के उदेश्यों को क्रिन्यान्वित करने के लिए नियम बनाने की शक्तियाँ  किसे/किन्हें प्राप्त हैं ?
(A)राज्य सरकार 
(B)केन्द्र सरकार 
(C)दोनों और बी 
(D)सर्वोंच्च न्यायालय
नोट:- धारा 23 केन्द्र सरकार  अधिसूचना द्वारा  इसे   कार्यांन्वित करने के लिए नियम बना सकेगी
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की निम्नलिखित में से किस धारा में अग्रिम जमानत प्रतिबंधित है
(A)धारा 16 
(B)धारा 17
(C)धारा 18
(D)धारा 19

अनुसूचित जाति_तथा_अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर्गत किस धारा में विशेष न्यायालय की व्यवस्था का प्रावधान_है ?
या 
अत्याचार निवारण के लिए राज्य शासन ‘विशेष न्यायालय का गठन किस धारा के अंतर्गत करेगा?
(A)14
(B)17
(C)21 (1)
(D)21 (3)
नोट :- राज्य सरकार शीघ्र विचारण का उपबन्ध करने के प्रयोजन के लिए ‘विशेष न्यायालयका गठन करेंगा |

राज्य सरकार किस धारा के अंतर्गत प्रत्येक  विशेष  न्यायालय के लिए एक लोक अभियोजक   को नियुक्त करेंगी
(A)धारा 15 
(B)धारा 16 
(C)धारा 14 
(D)धारा 18

लोक अभियोजक’  की नियुक्ति कौन करता है ?
(A)राज्य सरकार 
(B)राष्ट्रपति
(C)उच्च न्यायालय 
(D)उच्चतम  न्यायालय

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 का विस्तार है ?
(A)सम्पूर्ण भारत में
(B)विस्तार जम्मु कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में 
(C)केंद्र शासित प्रदेशो को छोड़कर  सम्पूर्ण भारत में
(D)उपरोक्त_में से कोई नहीं 
नोट :- धारा 2 में इसका उल्लेख है जम्मु कश्मीर को  छोड़कर यह सम्पूर्ण भारत में लागू होगा |

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 में कुल अध्याय और धाराएँ कितनी हैं ?
(A)कुल अध्याय 5 कुल धाराएँ 21
(B)कुल_अध्याय 8 कुल_धाराएँ 21
(C)कुल अध्याय 5 कुल धाराएँ 23
(D)उपरोक्त में से कोई नहीं 

विशेष लोक अभियोजक के रूप में नियुक्ति के लिए किसी अधिवक्ता /वकील को  विधि व्यवसाय का कितने वर्षों का अनुभव होना चाहिए?
(A) न्यूनतम 5 वर्ष 
(B) न्यूनतम 7 वर्ष 
(C)न्यूनतम 10 वर्ष 
(D)न्यूनतम 2_वर्ष 

इस अधिनियम के अंतर्गत विशेष न्यायालय कौन गठित करता है ?
(A) केन्द्र सरकार के द्वारा मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से
(B) राज्यपाल द्वारा सत्र न्यायालय को विशेष  न्यायालय का दर्जा देकर
(C) राज्य सरकार द्वारा राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की  सहमति से
(D) केंद्र सरकार  द्वारा अधिसूचना जारी करके 

.जा. और ..जा. (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत दण्डनीय अपराधों के विचारण की अधिकारिता किसकों है?
(A)जिला न्यायाधीश 
(B)मुख्य न्यायिक न्यायाधीश  
(C)विशेष  न्यायालय
(D)उपरोक्त में से कोई नहीं 

.जा. और ..जा. (अत्याचार_निवारण)_अधिनियम, 1989 के अंतर्गत  किन न्यायालयों को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट किया जाता है?
(A)न्यायिक न्यायाधीश  के न्यायालय
(B)जिला न्यायाधीश के न्यायालय
(C)सेशन न्यायालय
(D)कोई नहीं 
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के प्रति दण्डनीय अत्याचारोंका वर्णन संबंधित अधिनियम की किस धारा में वर्णित है?
या 
SC ST ACT 1989 में अत्याचार के अपराधो के लिए दंड का उल्लेख या प्रावधान —— में किया गया है?
(A)धारा 2
(B)धारा 3
(C)धारा 4
(D)धारा 6
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989  की धारा 3 के तहत कौन से वर्ग के व्यक्ति को अभियुक्त बनाया जा सकता है?
(A)कोई भी व्यक्ति जो अनुसूचित जाति और जनजाति का सदस्य  है 
(B)कोई भी व्यक्ति जो अनुसूचित जाति और जनजाति का सदस्य नहीं है 
(C)कोई भी व्यक्ति जो अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य है 
(D)कोई भी व्यक्ति जो पिछड़ी जाति का सदस्य है

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम,1989 के किस धारा में अपराध करने वाले अभियुक्तों की जमानत नहीं होगी या अग्रिम जमानत प्रतिबन्धित_है ?
(A)धारा 17
(B)धारा 18
(C)धारा 21
(D)धारा 23
नोटः- आरोपित अभियुक्त 438 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत जमानत हेतु आवेदन नहीं कर सकता है
.जा. और ..जा. (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत अपराधों के बारे में उपधारना का प्रावधान किया गया है
(A)धारा 6 के तहत
(B)धारा 7 के तहत 
(C)धारा 8 के तहत
(D)धारा 9 के तहत

.जा. और ..जा. (अपराध निषेध)  अधिनियम के अंतर्गत किसी अपराध के लिए अधिकतम दण्ड क्या दिया जा सकता है
(A)1 वर्ष का कारावास 
(B)आजीवन कारावास 
(C)मृत्युदण्ड 
(D)पॉंच वर्ष का कारावास

………….राजपत्र में अधिसूचना द्वारा इस अधिनियम के प्रयोजनों को कार्यान्वित करने के लिए नियम बना सकेगी
(A) राज्य सरकार
(B)केन्द्र सरकार
(C) दोनों A और B दोनो
(D) सर्वोच्च न्यायालय

नोटः- नियम बनाने का अधिकार धारा 23 के अंतर्गत केन्द्र सरकार को_है

यदि किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मृत्युदण्ड से दण्डनीय अपराध या आजीवन कारावास जुर्माने सहित में दंडित कराने के आशय से मिथ्या साक्ष्य देता है तो उसे इस अधिनियम के अंतर्गत कितना दण्ड दिया जा सकता है?
(A)5 वर्ष का कारावास एवं जुर्माना 
(B)आजीवन कारावास और जुर्माना 
(C)10 वर्ष का कारावास और जुर्माना 
(D)मृत्युदण्ड
यदि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के किसी सदस्य के पूजा के स्थान,आवास/मकान या सम्पति की अभिरक्षा के लिए उपयोग करता है जिसे आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा नष्ट करने वाले अभियुक्त को कितना दण्ड अधिरोपित किया जायेगा                                                      -धारा 3 (2) के तहत
(A)आजीवन कारावास एवं जुर्माना 
(B)मृत्युदण्ड 
(C)न्यूनतम छः माह से 5 वर्ष तक का कारावास 
(D)10 वर्ष का कारावास और जुर्माना

.जा. और ..जा. के विरूद्ध धारा 7 (1) के तहत अपराध कारित होने पर किस स्तर का पुलिसकर्मी  घटना स्थल की जॉंच करेगा 
(A) डीएसपी
(B) थानाध्यक्ष 
(C) डीआईजी 
(D) घटना की सूचना पाने वाला पुलिसकर्मी 
Note :- 1. डीएसपी की नियुक्ति राज्य सरकार /डीजीपी अथवा एसपी करेगा 
2. डीएसपी घटना की जॉंच रिर्पोट 30 दिन के भीतर एसपी को सौपेंगा एवं एसपी इसे राज्य के डीजीपी के भेजेगा

यदि कोई लोक सेवक एस.सी. और एस.टी. के विरूद्ध दोषी पाया जाता है तो उसे न्यूनतम सजा कितनी होगी ?
(A)6 माह 
(B)12 माह 
(C)2 वर्ष 
(D)5 वर्ष

निम्न में कौन जॉंच के आधार पर किसी क्षेत्र को अत्याचार ग्रस्त घोषित कर उपयुक्त कार्रवाही कर सकता है
(A) जिला मजिस्ट्रेट 
(B) एसडीएम
(C) डीएसपी या उससे ऊपर का अधिकारी 
(D) उपरोक्त सभी
नोट :- धारा -17  के अंतर्गत इसका उल्लेख किया गया है 

.जा. और ..जा. अधिनियम,1989/SC ST ACT 1989 (scheduled caste and scheduled tribes) के तहत किसी दोषी व्यक्ति की संपत्ति की कुर्की या जब्ती का आदेश  कौन दे सकता_है ?
(A)डीएसपी 
(B)एस.डी.एम.
(C)राज्य सरकार 
(D)विशेष  न्यायालय

अधिनियम के अंतर्गत अपराधी साबित होने पर जुर्माना किस अधिनियम के अंतर्गत लागू होता_है
(A)सी आर पी सी
(B)सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955
(C)आई पी सी 
(D)उपरोक्त में कोई नहीं

भारतीय दण्ड संहिता (Indian panel code-IPC)किस वर्ष अस्तित्व में आई थी
(A)1860
(B)1870
(C)1875 
(D)1960
विशेष न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक का चयन कौन करता है?
(A)राज्य सरकार
(B)केन्द्र सरकार
(C)उच्च न्यायालय
(D)सर्वोच्च न्यायालय

निम्नलिखित में से किन-किन अपराधों के कारित करने पर एस.सी./एस.टी. एक्ट 1989 लागू होता_है?
(A)एस.सी./एस.टी से बंधूआ मजदूरी करवाना
(B)एस.सी./एस.टी महिला का लैंगिक शोषण करना
(C)भूमि/परिसर से बेदखल करना 
(D)उपरोक्त सभी

यदि लोक सेवक जो एस.सी./एस.टी. का नही है और अधिनियम के पालन करने में लापरवाही या कर्त्तव्यों की उपेक्षा करता है तो उसे कितनी सजा का प्रावधान है ?

(A)
न्यूनतम 6 माह और अधिकतम 1 वर्ष
(B)
न्यूनतम 6 माह और अधिकतम 5 वर्ष
(C)
न्यूनतम_6 माह_और_अधिकतम_7_वर्ष
(D)
न्यूनतम 6 माह और अधिकतम 2 वर्ष 
नोट:- कर्त्तव्यों की उपेक्षा के लिए दण्ड धारा-4 के अनुसार


No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...