प्रिय शिवराज जी को अनोखा पत्र कौन बनेगा करोड़पति मुख्यमंत्री *"मामा"*

प्रिय शिवराज जी को अनोखा पत्र  कौन बनेगा करोड़पति मुख्यमंत्री  *"मामा"*


प्रिय शिवराज जी ,

मुझे समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम *"कौन बनेगा करोड़पति"* में किस राज्य के मुख्यमंत्री को *"मामा"* कहा जाता है ... सवाल को शामिल किया....
जिसमें आपके नाम का उत्तर देने पर प्रतियोगी को 40000/- रुपये की जीत मिली.....आपके ऊपर शामिल किये गये प्रश्न को आपकी पार्टी के लोग प्रफुल्लित होकर साझा कर रहे है .....

इस सवाल को देख कर मेरे मन में भी कुछ सवाल आ रहे है... इसलिये मैंने सोचा क्यों ना वो सवाल किसी और को भेजने की बजाय, आपको ही भेज कर, आपसे ही उसका सही जवाब माँगू..... जिससे भविष्य में किसी अन्य कार्यक्रम में ये सवाल भी शामिल हो सके....

उम्मीद है कि इन सवालों के उत्तर रोचक होंगे....

मैं आपको भेजे सवाल भी सार्वजनिक कर रहा हूँ और आपसे उम्मीद करता हूँ कि आप इसका शीघ्र उत्तर देंगे.....जिसे में प्रदेशवासियों के सामने रखना चाहूँगा ....

सवाल इस प्रकार हैं...

1. सबसे ज़्यादा क़र्ज़ के बोझ के कारण किसान किस प्रदेश में आत्महत्या कर रहे है?

2. कुपोषण -शिशु मृत्यु दर में कौनसा प्रदेश देश में अव्वल?

3.व्यापम घोटाला किस प्रदेश में हुआ ? जिसमें कई बेगुनाहों की जाने गयी।

4. पवित्र महाकुंभ सिंहस्थ के नाम पर घोटाला किस प्रदेश में हुआ ?

5. किस प्रदेश में किसानो से प्याज़ ख़रीदी में घोटाला कर बड़ी मात्रा में प्याज़ को सड़ा दिया गया...जिससे देश भर में लोगों को महँगी प्याज़ ख़रीदने को मजबूर होना पढ़ा...?

6. किस प्रदेश में आबादी से ज़्यादा संख्या मज़दूरों व ग़रीबों की बताकर , फ़र्ज़ीवाडे का खेल, खेला जा रहा है?

7. किस प्रदेश में कहने को ज़ीरो टालरेंस है लेकिन सबसे ज़्यादा भ्रष्टाचार है ? जहाँ बाबुओं के यहाँ छापो में करोड़ों की संपत्ति मिलती है ..?

8. कहाँ के मुख्यमंत्री को घोषणावीर कहा जाता है ...जिनके  नाम सर्वाधिक घोषणाएँ करने का रेकोर्ड है ...जो कभी पूरी नहीं होती...?

9. किस प्रदेश में सबसे ज़्यादा अवैध रेत उत्खनन के मामले दर्ज है...? जहाँ खेती नहीं रेत लाभ का धंधा है...?

10. किस प्रदेश में निकली नर्मदा यात्रा के विज्ञापन अमेरिका के अखबारो तक को दिये गये ...?

11. किस प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी ज़िम्मेदारियों से भागकर बार -बार उपवास पर बैठ जाते है ..?

12. किस प्रदेश के मुख्यमंत्री की ब्रांडिंग पर सबसे ज़्यादा सरकारी धन लुटाया जाता है ...?

13. कहाँ के मुख्यमंत्री ख़ुद को किसान पुत्र बताते है लेकिन किसानो को खेती घाटे का सौदा बताकर छोड़ने की सलाह देते हैं?

14. किस राज्य में पेट्रोल -डीज़ल पर सर्वाधिक टैक्स लिया जाता है, जिसके कारण इनकी दर उस राज्य में देश में सर्वाधिक है .. ?

15. किस राज्य में सर्वाधिक गड्ढे होकर, उनके कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या सबसे ज़्यादा है ?

16. किस राज्य में बेटियों के नाम पर कई योजनाएँ चलने के बावजूद , महिलाएँ -बेटियाँ पर होने वाले अपराध व बेटियों के ग़ायब होने के आँकड़े सर्वाधिक है ...?

17. किस राज्य में पैसे के अभाव में किसान अपनी फ़सल को जोतने के लिये हल में अपनी बेटियों को बैल की जगह लगाकर खेती करने का मामला सामने आया है ...?

18. किस प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दहेज़ के नाम पर नकली गहने दिए जाते हैं?

19. किस प्रदेश अटक ज्योति योजना चलती है?

20. किस राज्य के लगभग 4000 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं और कई हज़ार स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक है।और जहां अतिथि शिक्षको का शोषण किया जाता है।

मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिकों को इन सवालों के जवाब मालूम हैं और इन्ही वजहों से आज पूरे प्रदेश के नागरिकों का सर शर्म से झुक जाता है।

मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे इन सवालों का जवाब आप शीघ्र ही सार्वजनिक रूप से देंगे।
धन्यवाद  |

Allknowledgefun.blogspot.in
Www.Facebook.com/allknowledgefun
                   भवदीय
*मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रताड़ित किया हुआ एक साधारण नागरिक*

No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...