Tuesday, July 25, 2017

Mandi Asi का काम 5 तरह का होता है।

Mandi Asi का काम 5 तरह का होता है।

पहला :- मंडी प्रांगण के अंदर किसानों के द्वारा लाये गए अनाज की डाक नीलामी।

दूसरा :- मंडी क्षेत्र में मसाले जैसे धनिया जीरा मिर्च और कहीं कहीं फल और सब्जी की खरीद बिक्री की निगरानी और शुल्क वसूली।

तीसरा :- अधिसूचित वनोपज की जांच एवं शुल्क वसूली।

चौथा :- लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी व्यापारियों के गोदामों की जांच एवं भौतिक सत्यापन।

पांचवा :- उड़नदस्ता के द्वारा औचक निरीक्षण, कही भी।

इसके अलावा इनसे कार्यालय में भी काम लिया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...