Zoom App: लॉकडाउन भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया मोबाइल एप
जब देश व दुनिया में लॉकडाउन चल रहा है और लोगो को आपस में मिलने और आसपास जाने पर रोक टोक है तो अब ऐसे में काम कैसे किया जा सकता है ,तो जरुरत थी किसी साधन की और जरिये की जिससे आपस में बातचीत हो सके,अब ऐसे में एक एप है जो काफी प्रसिद्ध हुई हालाँकि ये पहले से ही डिजिटल मार्केट में उपलब्ध थी लेकिन कहते हैं न कि समय समय की बात है इसी बात का फायदा मिला zoom application को। और साथ ही कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' दे रखा है. तो अपने कर्मचारियों से ओफिसिअल वर्क के सिलसिले में Video Conferencing, Skype,WhatsApp इत्यादि के माध्यम से कनेक्टेड रहना चाहतीं हैं. कंपनियों की इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए Zoom App काफी मददगार साबित हो रहा है. Zoom App का उपयोग आज 500,000 से अधिक संगठनों द्वारा किया जा रहा है.
ज़ूम वीडियो कम्युनिकेशंस एक अमेरिकी रिमोट कॉन्फ्रेंसिंग सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय सैन जोस, कैलिफोर्निया में स्थित है । यह एक दूरवर्ती कॉन्फ्रेंसिंग सेवा प्रदान करता है जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन मीटिंग, चैट , मोबाइल और कम्प्यूटर के सहयोग से जोड़ता है।ज़ूम की स्थापना 2011 में सिस्को सिस्टम्स के एक प्रमुख इंजीनियर एरिक युआन और इसकी सहयोग व्यवसाय इकाई वेबएक्स द्वारा की गई थी । जिसमें एक साथ 100 लोग Video Conferencing के जरिए बात कर सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से one to one मीटिंग और ग्रुप कॉलिंग की सुविधा 40 मिनट के लिए उपलब्ध है. वीडियो ऑडियो कालिंग के जरिये जुड़ा जा सकता है। इसके साथ ही आप चाहे तो वीडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते है।
Zoom App के क्या फीचर्स हैं
1. One-On-One वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: ज़ूम एप दो लोगों को एक दूसरे को ऑडियो और वीडियो के माध्यम से जुड़ने की सुविधा देता है.
2. ग्रुप मीटिंग: इस एप का मुफ्त संस्करण 40 मिनट के लिए एक बार में 100 सदस्यों को जोड़ सकता है, लेकिन सदस्यों की संख्या 500 तक बढ़ाई जा सकती है और 40 मिनट की समय सीमा को भी बढाया जा सकता है.
3. ज़ूम मीटिंग: इसका मतलब है कि यदि Zoom App के माध्यम से आप ठीक उसी प्रकार की मीटिंग संचालित कर सकते हैं जैसी कि ऑफिस में सबके फिजिकली प्रेजेंट होने पर होती है.
4. यह फीचर कंपनियों के कॉन्फ्रेंस रूम में वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग करने के लिए फिजिकल सेटअप की सुविधा देता है.
ज़ूम एप कैसे डाउनलोड करे ?
ज़ूम के डेस्कटॉप वर्शन(version) के साथ मोबाइल एप भी उपलब्ध है। जो की एंड्राइड और IOS दोनों प्रकार की डिवाइस पर चलते है। आप ज़ूम एप को गूगल प्ले स्टोर और IOS एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
ज़ूम मीटिंग अकाउंट कैसे बनाएं ?
जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं| और जैसे ही ओपन करते हैं आपके सामने कुछ ऑप्शन आते हैं| अगर पहले से ही कोई मीटिंग चल रही हो तो आप सीधा डायरेक्टली मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं| या फिर आप अपना अकाउंट भी बना सकते हैं अकाउंट बनाने के लिए|
Sign up
साइन अप वाले ऑप्शन पर जाएं जैसे आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है जहां पर आपको कुछ जानकारी बनने की आवश्यकता होती है जैसे कि|
Gmail Account
First Name
Last Name
जैसे आप यह सब जानकारी है भर देते हैं नीचे “I Agree To Terms & Cond| service” इस पर क्लिक करें जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलता है जहां पर कहा जाता कि आपके जीमेल अकाउंट पर एक वेरिफिकेशन link गई होगी जिसको अपने अकाउंट में जाकर वेरीफाई करना होगा| अपना जीमेल खोल कर अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं|
Set Zoom App Password
जैसे ही आप मेल से अपने अकाउंट को वेरीफाई करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलता है जिसमें कहा जाता है कि आप अपना पासवर्ड सेट करें| तो आप ऐसा पासवर्ड रखे हैं जिसे आप याद रख सकते हैं जिससे लॉगिन करने में आपको आसानी हो|
जैसे ही आप अपना पासवर्ड सेट कर लेते हैं आप अपनी एप्लीकेशन में जाएं और अपने अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं|
जैसे ही आप अपने Zoom Account Login हो जाते हैं आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे कि
New meeting-
अगर आप कोई मीटिंग करना चाहते हैं तो आपने मीटिंग पर क्लिक करके लोगों को ज्वाइन करके अपनी मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं| जिसमें आप के टीम मेंबर, या आप के स्टूडेंट्स को ऐड कर सकते हैं| जिसे चाहे आप यहां पर ऐड करके अपनी न्यू मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं|
join Meeting-
अगर आपके पास किसी की या आपके कंपनी की मीटिंग आईडी है तो ज्वाइन मीटिंग में क्लिक करके आप मीटिंग आईडी को डालें और उस मीटिंग में ज्वाइन हो जाएंगे|
Schedule-
इसका इस्तेमाल ज्यादातर टीचर्स, और बड़े ऑफिस में किया जाता है जहां पर अपना शेड्यूल सेट किया जाता है| कि इस समय हमारी मीटिंग स्टार्ट होने वाली है और सभी के सभी फ्री रहें| जब आप अपनी zoom channel मीटिंग को फिक्स करते हैं तो यहां पर आप अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते हैं कि ऑटोमेटिक आपकी मीटिंग सभी तक कैसे पहुंच जाए और वह सभी ऑनलाइन हो जाएं|और आप अपनी मीटिंग आईडी उन सभी तक पहुंचा सकते हैं जिनको आप इस ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं| और साथी अगर आप पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो वह भी आप बना सकते हैं जिससे बिना पासवर्ड डाले कोई आपके साथ कनेक्ट ना हो सके|
वर्ष 2020 में, ज़ूम के उपयोग में साल की शुरुआत से मार्च के मध्य तक 67% की वृद्धि की, क्योंकि स्कूलों और कंपनियों ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण, दूरस्थ कार्य के लिए मंच को अपनाया। हजारों शिक्षण संस्थान ज़ूम का उपयोग करके ऑनलाइन कक्षाऐ चला रहे है |
ज़ूम एप्प के नुकसान ?
जब भी किसी पर मुसीबत आती है तो बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना फायदा सबसे पहले देखने लगती हैं उसी प्रकार से यह एप्लीकेशन भी अपना फायदा बहुत ज्यादा देखने लगी है| जागरण न्यूज़पेपर द्वारा एक खुलासे में कहा गया है कि| Zoom अपना DATA फेसबुक के साथ शेयर कर रहा है| चाहे आपका अकाउंट फेसबुक पर हो या ना हो फिर भी आप की जानकारियां बेची जा रही हैं| यह आपका बायोडाटा देख रहा है कि आप कब कब ऑनलाइन आते हैं कब अपना एप्लीकेशन को खोलते हैं कौन सी एप्लीकेशन खोल रहे हैं| और किन-किन से ज्यादातर बात करते हैं| इत्यादि और भी बहुत सी जानकारियां देखी जा रही हैं|
जूम को अपने सॉफ्टवेयर में कई सुरक्षा और कमजोरियों के कारण महत्वपूर्ण विवादों का सामना करना पड़ा है,
कोरोनोवायरस महामारी में खराब गोपनीयता और कमजोर सुरक्षा के आरोप भी लगाऐ गये है ।ज़ूम की किसी भी बैठक में शामिल होने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त, ज़ूम ने गलत और खराब सूचनाओं की संभावना को कम करने के लिए एक गाइड प्रकाशित किया।
ज़ूम ने अपने डेटा सुरक्षा और गोपनीयता में भी वृद्धि हुई है। नतीजन, जूम के सीईओ ने सुरक्षा मुद्दों के लिए माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया। कुछ नियम ज़ूम ने "पूर्ण आईटी समर्थन वाले बड़े संस्थानों" के लिए डिज़ाइन किए थे। इन मुद्दों से निपटने के लिए, ज़ूम ने कहा है कि यह डेटा गोपनीयता पर ध्यान केंद्रित करेगा और एक पारदर्शिता रिपोर्ट जारी करेगा।
ज़ूम एप को कैसे सुरक्षित करे ?
ज़ूम एप को कैसे सुरक्षित करे ये एक बड़ा प्रश्न है | संभव हो तो ज़ूम एप का प्रयोग न करे । अगर
आप रखे क्योकि कंपनी समय समय पर सुरक्षा सम्बन्धी
पासवर्ड को मजबूत बनाए सिक्योरिटी एजेंसी ने ज़ूम से होने वाली मीटिंग के लिए कुछ सुरक्षा उपाए बताए है। जितने लोग मीटिंग में शामिल है वो सभी लोग अपने ज़ूम अकॉउंट का पासवर्ड मजबूत बने जिसका अंदाजा लगाना कुछ मुश्किल हो।
मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आप पासवड में आदि का प्रयोग कर सकते है। जैसे Khabari007$# |
सुरक्षा खामियों के कारण गूगल के साथ ही कई देशो ने ज़ूम एप के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है।
आप रखे क्योकि कंपनी समय समय पर सुरक्षा सम्बन्धी
पासवर्ड को मजबूत बनाए सिक्योरिटी एजेंसी ने ज़ूम से होने वाली मीटिंग के लिए कुछ सुरक्षा उपाए बताए है। जितने लोग मीटिंग में शामिल है वो सभी लोग अपने ज़ूम अकॉउंट का पासवर्ड मजबूत बने जिसका अंदाजा लगाना कुछ मुश्किल हो।
मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आप पासवड में आदि का प्रयोग कर सकते है। जैसे Khabari007$# |
सुरक्षा खामियों के कारण गूगल के साथ ही कई देशो ने ज़ूम एप के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है।
विभिन्न गोपनीयता और सुरक्षा कारणो को देकते हुए , कई संगठनों और सरकारी संस्थाओं ने ज़ूम के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है :
- ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल
- बर्कले, कैलिफोर्निया (पब्लिक स्कूल का उपयोग)
- कनाडा (संघीय सरकार को सुरक्षित संचार की आवश्यकता होती है)
- क्लार्क काउंटी, नेवादा (पब्लिक स्कूल का उपयोग)
- जर्मन विदेश मंत्रालय
- गूगल
- नासा
- न्यूयॉर्क सिटी (पब्लिक स्कूल उपयोग)
- सिंगापुर शिक्षा मंत्रालय
- स्मार्ट संचार
- स्पेसएक्स
- ताइवान (सरकारी उपयोग)
- यूनाइटेड किंगडम रक्षा मंत्रालय
- संयुक्त राज्य सीनेट
Wells Fargo
ReplyDeletewells fargo
wells fargo
wells fargo
wells fargo