Friday, January 26, 2018

दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत इमारत ताजमहल की एक और प्रतिमूर्ति बनकर तैयार

दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत इमारत ताजमहल की एक और प्रतिमूर्ति बनकर तैयार


बांग्लादेश के ग्रामीण इलाके सोनारगाँव में बनाए गए इस ताजमहल के दरवाज़े जनता के लिए मंगलवार से खोले जा रहे हैं. बीबीसी संवाददाता मार्क डमेट के अनुसार, “इस ताजमहल को बनाने पर पाँच करोड़ 80 लाख डॉलर की लागत आई है.



ताजमहल के मालिक अहसानुल्लाह मोनी का कहना है कि उन्होंने इस ताजमहल में लगने वाला संगमरमर, इटली से और बेल्जियम से हीरे मंगवाए और इस ताजमहल की गुम्बद के लिए लगभग 1160 किलो ताँबे का आयात किया है, पर कुछ लोगों का कहना है कि यह सम्पूर्ण प्रतिकृति नहीं है और यह उस सामान से नहीं बना है जिसका की दावा किया गया है।

बांग्लादेशी फ़िल्मों के सफल निर्देशक मोनी ने कहा कि राजधानी ढाका से एक घंटे की दूरी पर स्थित उनकी यह प्रतिमूर्ति विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी


No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...