Sunday, January 28, 2018

तंत्रिका तंत्र

                                तंत्रिका तंत्र



शरीर में एक ऐसा तन्‍त्र जो बाहयी उद्दीपनो का शरीर पर अहसास करवाता है और उसके फलस्‍वरूप प्रतिकिया करता है तंत्रिका तंत्र कहलाता है ।

तंत्रिका तंत्र की आधारीय संरचनात्‍मक और कि्रयात्‍मक इकाई न्‍यूरॉन होती है।
शरीर सबसे कम पुनरूद्दगवन की क्षमता ‘’ तंत्रिका कोशिका ‘’ या ‘’ मस्तिष्‍क कोशिका ‘’ होती है।





शरीर सबसे अधिक पुनरूदभवन की क्षमता यकृत रासायनिक फैक्‍ट्री कहते है।
नोट : यकृत को शरीर की  जैव रासायनिक फैक्‍ट्री  कहते हैं।
ज्‍यादा शराब पीने से या एल्‍कोहल के सेवन से होने वाले रोग को  सिरोसिस  कहते हैं।




तंत्रिका तंत्र-

केन्‍द्रीय तंत्रिका तंत्र
स्‍वायत तंत्रिका तंत्र
परिधिय तंत्रिका तंत्र
१ मस्तिष्‍क –कपालीय तंत्रिका तंत्र
       १२ जोड़ी


२ मेरूरज्‍जू मेरू तंत्रिकाऐ
       ३१ जोड़ी



मस्तिक को मानव शरीर का सी पी यू भी कहते हैं।
एक स्‍वस्‍थ मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का औसत भार १३०० से १३५० ग्राम तक होता है।
Man  - 1400 gm
Woman – 1280 gm
Elephant  - 6000gm -6 kg
Bluewale  - 8000 gm – 8 kg

मस्तिष्‍क को तीन भागों में बॉंटा जा सकता है –





१ अग्र मस्तिष्‍क   २  मध्‍य मस्तिष्‍क  ३  पश्‍च मस्तिष्‍क

अग्र मस्तिष्‍क में मुख्‍यत:

        प्रमस्तिष्‍क
       हाइपोथैलेमस
     थैलेमस 


    
      
प्रमस्तिष्‍क
   १ यह मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग होता है।
   २ जो लगभग १/३ भाग बनाता है , इस भाग में खाने व ३ भार मिलते हैं। जो इसके क्षेत्रफल का निर्धारण  करते हैं।
   ३ जिस व्‍यक्ति में प्रमस्तिष्‍क जितना बड़ा होगा वह उतना बुद्धिमान होगा
   ४ प्रमस्तिष्‍क में बुद्धिमत्‍ता का केन्‍द्र , यादास्‍त चितन्‍न का केन्‍द्र और वाणी का केन्‍द्र मिलते हैं।

Left brain
सीधे शब्‍दों का प्रयोग
गणनाओं मे तीव्र
संगीत प्रशंसा                  
औसत
                             

No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...