Saturday, October 7, 2017

गजल की मलिका और महान गायिका बेगम अख्तर

 

गजल की मलिका और महान गायिका बेगम अख्तर

 

गजल की मलिका और महान गायिका बेगम अख्तर का आज 108वां जन्मदिन है। शुद्घ उर्दू का उच्चारण करने वाली बेगम अख्तर दादरा और ठुमरी की साम्राज्ञी हैं। उनके गीतों-गजलों के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है। 

लेकिन आज हम उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे रोचक पहलुओं के बारे में बताएंगे जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे।


बेग़म अख्तर के नाम से प्रसिद्ध, अख्तरी बाई फ़ैज़ाबादी (७ अक्टूबर १९१४- ३० अक्टूबर १९७४) भारत की प्रसिद्ध गायिका थीं, जिन्हें दादरा, ठुमरी व ग़ज़ल में महारत हासिल थी। उन्हें कला के क्षेत्र में भारत सरकार पहले पद्म श्री तथा सन १९७५ में मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्हें "मल्लिका-ए-ग़ज़ल" के खिताब से नवाज़ा गया था।

gazal singer begum akhtar 108 birthday know her unknown facts 

२०१४ की फिल्म डेढ़ इश्किया में विशाल भारद्वाज ने बेगम अख्तर की प्रसिद्ध ठुमरी हमरी अटरिया पे का आधुनिक रीमिक्स रेखा भारद्वाज की आवाज में प्रस्तुत किया।

 gazal singer begum akhtar 108 birthday know her unknown facts

पहली बार जब गजल खत्म करते ही बेगम अख्तर ने कहा, 'मेरा नाम अख्तरी बाई फैजाबाद' है 

7 अक्टूबर, 1914 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में रहने वाले एक कुलीन परिवार में उस आवाज ने जन्म लिया. मां-बाप ने बड़े प्यार से नाम रखा, 'बिब्बी'. बिब्बी को संगीत से इश्क हुआ 7 साल की उम्र में, जब उसने थियेटर अभिनेत्री चंदा का गाना सुना. उस जमाने के मशहूर संगीत उस्ताद अता मुहम्मद खान, अब्दुल वाहिद खान और पटियाला घराने के उस्ताद झंडे खान से उन्हें शास्त्रीय संगीत की दीक्षा दिलाई गई. 'ये न थी हमारी किस्मत, जो विसाल-ए-यार होता', 'ऐ मुहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया' अख्तरी बाई की सबसे मशहूर गजलों में से है.

 


 30 अक्टूबर, 1974 को बेगम साहिबा का शरीर दुनिया को अलविदा कह गया, लेकिन उनकी आवाज का आने वाली पीढ़ियों को सुकून बख्शने का एक करार था शायद, जो आज भी हाथ में आईफोन लेकर लड़के यूट्यूब पर 'बेगम अख्तर गजल्स' लिखते रहते हैं. कला क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार ने बेगम अख्तर को 1972 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1968 में पद्मश्री और 1975 में पद्मभूषण से सम्मानित किया.





No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...