application on vyapam result
editorbhopalsamachar @gmail.com
s.alok@mp.bhaskarnet.com
esponse@naidunia.com
rr.goyal@epatrika.com
crm@arihantbooks.com
प्रति।,
एडिटर महोदय ,
विषय : परीक्षा परिणामो में हो रही देरी के संबंध में।
माननीय महोदय,
मैं सिविल इंजिनियरिंग का छात्र हूँ। मैंने 9 जुलाई 2017 को व्यापम सब इंजीनियर 2017 की परीक्षा दी थी।
यह परीक्षा ऑनलाइन पध्दति से आयोजित की गयी थी और इस में मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल ब सिविल इंजिनियरिंग के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी और व्यापम द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन में यह साफ़ लिखा था कि परिणाम परीक्षा वर्ष के 15 अगस्त तक जारी कर दिए जाएंगे।
अब 4 महीने से अधिक समय के बाद भी व्यापम ने परिणाम घोषित नहीं किया है , जब हम व्यापम कार्यालय से संपर्क करने का प्रयास करते हैं तो वे या तो फ़ोन रिसीव नहीं करते या बस हमें अधिक से अधिक प्रतीक्षा करने के लिए बोल देते हैं। पिछले २ महीने से अर्थात सितम्बर से ही हमसे 15 दिन और लगेंगे या 15 तारीख को रिजल्ट आ जायेगा कह दिया जाता है , हम कई बार व्यापम कार्यालय भी जा चुके हैं फिर भी हमारी बात नहीं सुनी जा रही है ,यहाँ तक की CM हेल्पलाइन 181 के द्वारा भी व्यापम के संबंथ में कोई शिकायत लेने से मन केर दिया जाता है व मजबूरन फिर हमे मांग दर्ज़ करना पड़ती है जिसके सम्बन्ध में CM हेल्पलाइन 181 द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। जबकि इस परीक्षा में केवल 60000 अव्यर्थी ही थे और इससे बाद में हुई 3 परीक्षाओं के रिजल्ट जारी केर दिए गए हैं जिनमे की तीन लाख के आसपास अव्यर्थी सम्मिलित हुए थे ,
महोदय आप तो व्यापम की छवि से भलीभांति अवगत है, हमें डर है कि कही परीक्षा परिणाम में हो रहे विलंब का कारण कोई भ्रष्टाचार सम्बंधित गतिविधि न हो।व्यापम द्वारा हमारी उत्तर पुस्तिका RESPONSE SHEETपरिणाम के बाद online की जाती है हम मांग करते हैं की response sheet परीक्षा होने के १ दिन बाद ही प्रस्तुत की जाये परीक्षा परिणाम आने के बाद RESPONSE SHEET जारी करने से कोई फायदा नही होता है और न ही परीक्षा परिणाम आने के बाद उत्तरों में कोई संसोधन माँगा जाता है. हमे असंका है की कही हमारी उत्तर पुस्तिका RESPONSE SHEET ही बदली तो नहीं जा रही है हम इसी डर में है व अत्यधिक तनावपूर्ण महसूस कर रहे हैं। परीक्षा होने के व्यापम द्वारा हमें मानसिक और आर्थिक रूप से मजबूर किया जारहा है। ये व्यापम की सोची समझी चाल है की परिणाम देर किया जाये ताकि हम लोग भी व्यापम की आने वाली परीक्षाओं में फॉर्म भरे और व्यापम को मुनाफा हो लेकिन ये हमारे साथ धोखा तो है ही साथ ही देश को मिलने वाले कुशल अभियंता engineers को जान भूझ कर इस प्रकार प्रताड़ित करके किसी अन्य जॉब में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है
मुझे उम्मीद है कि निश्चित रूप से आप हमारे लिए कुछ कर सकते हैं
श्रीमान से धन्यवाद 🙏
प्रार्थी
व्यापम सब इंजीनियर 2017
परीक्षा के उम्मीदवार
AMIT SHARMA,AMIT PATEL ,KESHAV KUMAR,VISHAL,ANIMESH YADAV,MANOHAR OJHA ETC.
------------------------------------------------
editorbhopalsamachar
s.alok@mp.bhaskarnet.com
esponse@naidunia.com
rr.goyal@epatrika.com
crm@arihantbooks.com
प्रति।,
एडिटर महोदय ,
विषय : परीक्षा परिणामो में हो रही देरी के संबंध में।
माननीय महोदय,
मैं सिविल इंजिनियरिंग का छात्र हूँ। मैंने 9 जुलाई 2017 को व्यापम सब इंजीनियर 2017 की परीक्षा दी थी।
यह परीक्षा ऑनलाइन पध्दति से आयोजित की गयी थी और इस में मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल ब सिविल इंजिनियरिंग के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी और व्यापम द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन में यह साफ़ लिखा था कि परिणाम परीक्षा वर्ष के 15 अगस्त तक जारी कर दिए जाएंगे।
अब 4 महीने से अधिक समय के बाद भी व्यापम ने परिणाम घोषित नहीं किया है , जब हम व्यापम कार्यालय से संपर्क करने का प्रयास करते हैं तो वे या तो फ़ोन रिसीव नहीं करते या बस हमें अधिक से अधिक प्रतीक्षा करने के लिए बोल देते हैं। पिछले २ महीने से अर्थात सितम्बर से ही हमसे 15 दिन और लगेंगे या 15 तारीख को रिजल्ट आ जायेगा कह दिया जाता है , हम कई बार व्यापम कार्यालय भी जा चुके हैं फिर भी हमारी बात नहीं सुनी जा रही है ,यहाँ तक की CM हेल्पलाइन 181 के द्वारा भी व्यापम के संबंथ में कोई शिकायत लेने से मन केर दिया जाता है व मजबूरन फिर हमे मांग दर्ज़ करना पड़ती है जिसके सम्बन्ध में CM हेल्पलाइन 181 द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। जबकि इस परीक्षा में केवल 60000 अव्यर्थी ही थे और इससे बाद में हुई 3 परीक्षाओं के रिजल्ट जारी केर दिए गए हैं जिनमे की तीन लाख के आसपास अव्यर्थी सम्मिलित हुए थे ,
महोदय आप तो व्यापम की छवि से भलीभांति अवगत है, हमें डर है कि कही परीक्षा परिणाम में हो रहे विलंब का कारण कोई भ्रष्टाचार सम्बंधित गतिविधि न हो।व्यापम द्वारा हमारी उत्तर पुस्तिका RESPONSE SHEETपरिणाम के बाद online की जाती है हम मांग करते हैं की response sheet परीक्षा होने के १ दिन बाद ही प्रस्तुत की जाये परीक्षा परिणाम आने के बाद RESPONSE SHEET जारी करने से कोई फायदा नही होता है और न ही परीक्षा परिणाम आने के बाद उत्तरों में कोई संसोधन माँगा जाता है. हमे असंका है की कही हमारी उत्तर पुस्तिका RESPONSE SHEET ही बदली तो नहीं जा रही है हम इसी डर में है व अत्यधिक तनावपूर्ण महसूस कर रहे हैं। परीक्षा होने के व्यापम द्वारा हमें मानसिक और आर्थिक रूप से मजबूर किया जारहा है। ये व्यापम की सोची समझी चाल है की परिणाम देर किया जाये ताकि हम लोग भी व्यापम की आने वाली परीक्षाओं में फॉर्म भरे और व्यापम को मुनाफा हो लेकिन ये हमारे साथ धोखा तो है ही साथ ही देश को मिलने वाले कुशल अभियंता engineers को जान भूझ कर इस प्रकार प्रताड़ित करके किसी अन्य जॉब में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है
मुझे उम्मीद है कि निश्चित रूप से आप हमारे लिए कुछ कर सकते हैं
श्रीमान से धन्यवाद 🙏
प्रार्थी
व्यापम सब इंजीनियर 2017
परीक्षा के उम्मीदवार
AMIT SHARMA,AMIT PATEL ,KESHAV KUMAR,VISHAL,ANIMESH YADAV,MANOHAR OJHA ETC.
------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment