Friday, August 11, 2017

क्या Sarahah ऐप हैक करके मैसेज करने वाले को पहचाना जा सकता है?

क्या Sarahah ऐप हैक करके मैसेज करने वाले को पहचाना जा सकता है?



Sarahah ऐप जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है. लोग बिना अपनी पहचान बताए लोगों को मैसेज कर रहे हैं. कोई भड़ास निकाल रहा है तो कोई अपने दिल की बात कह रहा है. लेकिन एक सवाल सब के मन में है और वो ये कि जिसने मैसेज भेजा है वो आखिर कौन है? लोग अंदाज लगा रहे हैं, फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं और दोस्तों से पूछ रहे हैं.

Sarhah ऐप पर ऐसे यूजर्स की भी तादाद है जो लगातार इंटरनेट पर इसे हैक करने के तरीके ढूंढ रहे हैं. इतना ही नहीं सर्च ट्रेंड से यह भी निकल कर आया है कि लोग ऐसे ट्रिक्स के बारे में जानना चाह रहे हैं जिससे मैसेज भेजने वाले की पहचान कर सके.

इंटरनेट पर भी अब ऐसे कंटेंट की भरमार लग रही है जिसमें इसे हैक करने के तरीके का दावा किया जा रहा है. कई वेबसाइट भी हैं जो Sarahah के नाम से हैं और इस पर दावा किया जा रहा है कि यह आपको सेंडर की पहचान बताएगा. वेबसाइट के अलावा कई ऐप्स भी ऐसा दावा कर रहे हैं कि वो सेंडर की पहचान बताएगा. यूट्यूब पर वीडियोज की भरमार हो रही है जिसमें लोग इसे हैक करने के तरीके बता रहे.

क्या हैकिंग के टूटोरियल सही हैं

हमने यूट्यूब और वेबसाइट पर इस ऐप पर सेंडर की पहचान बताने वाले स्टेप्स को ट्राई किया. यहां सबसे पहले आपको यूजर नेम एंटर करने को कहा जाएगा. इसके बाद आपके स्मार्टफोन पर एक दूसरा इंस्टॉप होगा या किसी वेबसाइट पर आपको सर्वे में हिस्सा लेना होगा. दावा किया जाएगा कि इस सर्वे के बाद आपको यह बताया जाएगा कि आपको मैसेज किसने भेजा.

मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल कर लिया और सर्वे भी कर लिया फिर भी आप सेंडर की पहचान नहीं जान पाएंगे. इतना ही नहीं कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं जो दावा करते हैं कि कुछ डॉलर दे कर आप सेंडर का नाम पता कर सकते हैं. सेंडर की ईमेल आईडी जान सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं होता आपके पैसे बर्बाद हो सकता हैं और आपका स्मार्टफोन हैक हो सकता है.

https://join-adf.ly/17520243                                               https://join-adf.ly/17520243

No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...