Thursday, August 10, 2017

DSSSB Vacancy 2017

DSSSB Vacancy 2017

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली सरकार की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न विभागों में 238 रिक्तियों जारी की हैं और 14806 अध्यापन रिक्तियां भी हैं। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल और मैकेनिकल), राजस्व विभाग में पटवारी और शिक्षा विभाग में कानूनी सहायक।

रिक्तियों की कुल संख्या : 238

कनिष्ठ अभियंता (सिविल): 70कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल): 15पटवारी: 140लीगल असिस्टेंट: 13

आवेदन की तिथि :-25/08/2017
आवेदन की अंतिम तिथि:-15/09/2017 (शाम  5:00 बजे तक )

आयु सीमा:
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 27 वर्ष
लीगल असिस्टेंट के लिए 30 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.

वेतनमान:

कनिष्ठ अभियंता (सिविल): 9300 रुपए-34800 रुपए + ग्रेड पे 4200 ग्रुप : ‘B’कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल):9300रुपए-34800रुपए + ग्रेड पे 4200 ग्रुप : ‘B’पटवारी: 5200 रुपए -20200 रुपए + ग्रेड पे 2000 ग्रुप : ‘C’लीगल असिस्टेंट:9300 रुपए-34800 रुपए + ग्रेड पे 4200 ग्रुप: ‘B’

परीक्षा शुल्क: 100/- (केवल 100 रुपए)

नोट: महिला उम्मीदवारों और उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से सम्बंधित उम्मीदवार के लिए कोई शुक्ल नहीं है.

चयन प्रक्रिया: यह चयन प्रथम टियर और द्वितीय टियर परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा और कौशल परीक्षण उसके अनुसार लागू किया जाएगा.

नोट: केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जायेगा. किसी भी अन्य मोड के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को संक्षिप्त रूप से अस्वीकार कर दिया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...