मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना CMGSY
ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य क्षेत्र के पांच सौ और आदिवासी क्षेत्र के 250 से कम आबादी वाले राजस्व ग्रामों में ग्राम सड़क बनाने के लिये वर्ष 2010-11 से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत 2013 तक ऐसे सभी ग्रामों के बारहमासी सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है। से ग्राम प्रधानमंत्र ग्राम सड़क योजना के दायरे में नहीं आते हैं। तीन चरणों में 19 हजार 386 कि.मी. ग्रेवल सड़के बनाई जायेगी। इस कार्य पर 3294 करोड़ रूपये खर्च होगा। प्रथम चरण में 27820 सड़कों तथा 11954 पुल-पुलियों को स्वीकृति दी गई है।
इस योजना से ऐसे छोटे गांवों में बारहमासी सड़के बन रही है जो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के दायरे में नहीं आते। इन सड़कों के बनने से इन गांव का जनजीवन सुधार रहा है और वहां विभिन्न प्रकार की सामाजिक और आर्थिक विकास गतिविधियों को बल मिला है।
REF: MPinfo
No comments:
Post a Comment