Wednesday, August 2, 2017

मुख्यमंत्री पेयजल योजना

मुख्यमंत्री पेयजल योजना

मीण क्षेत्रों में लागू इस योजना का उद्देश्य ऐसे गाँवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराना है। जहां की जनसंख्या एक हजार से कम और पाँच से अधिक हो और वहां पेयजल की कोई सुविधा उपलब्ध न हो। योजना के तहत प्रदेश के 1500 गाँव में पाँच करोड़ रूपये की लागत से 1200 से अधिक पेयजल स्त्रोत विकसित किये जा रहे हैं। आगामी वर्षों में 13 हजार से अधिक गाँवों में सतही पेयजल योजनाएं बनाई जायेंगी।
मुख्यमंत्री पेयजल योजना के क्रियान्वयन की दिशा में सभी 50 जिलों में जिला स्तरीय पेजयल समीक्षा समिति की बैठक में एक हजार 482 गाँवों के लिये लक्ष्य से 200 अधिक 1 हजार 207 पेयजल योजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिन पर क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है।
इस योजना से ऐसे छोटे गांवों में पेयजल के साधन उपलब्ध हो रहे है जहां कोई साधन नहीं था।
                                                                                   REF;MPinfo

No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...