Sunday, August 20, 2017

10 करोड़ साल पुराने टिड्डे की  नयी प्रजाति म्यामां के काचिन प्रांत के हुकावंग घाटी में खोजी गयी है

10 करोड़ साल पुराने टिड्डे की  नयी प्रजाति म्यामां के काचिन प्रांत के हुकावंग घाटी में खोजी गयी है.

डेविड एटनबरो लंबे समय से टिड्डो के प्रशंसक रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)



बीजिंग : म्यामां में खोजे गये 10 करोड़ साल पुराने टिड्डे की एक नयी प्रजाति का नाम प्रख्यात ब्रिटिश प्रसारक और प्रकृतिवादी सर डेविड एटनबरो के सम्मान में उनके नाम पर रखा गया है. वैज्ञानिकों ने आज यह जानकारी दी. यह प्रजाति उस समूह की है जिसे आम तौर पर शैडोडेमसेल्स के तौर पर जाना जाता है. इस प्रजाति का नाम मेसोस्टिक्टा डेविडएटनबरोइ दिया गया है.



शोधकर्ताओं ने इस नयी प्रजाति का नाम डेविड एटनबरो के नाम पर रखने का फैसला किया क्योंकि वह लंबे समय से टिड्डो के प्रशंसक रहे हैं और इस तरह उनके 90वें जन्मदिन को भी मनाया गया.

मेसोस्टिक्टा डेविडएटनबरोइ जानवरों की उस लंबी सूची में नया जुड़ाव है जिनका नाम सर डेविड एटनबरो के नाम पर रखा गया है. उनके नाम पर एक घुन, एक मछली और समुद्री सरीसृप प्लेसियोसोर की जीवाश्म प्रजाति का नाम भी रखा गया है. जर्नल ऑफ सिस्टमेटिक पेलियंटोलॉजी में बताया गया कि यह प्रजाति म्यामां के काचिन प्रांत के हुकावंग घाटी में खोजी गयी.

No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...