राष्ट्रीय समाचार
तमिलनाडु के रामेश्वरम में मोदी ने किया एपीजे अब्दुल कलाम मैमोरियल का उद्घाटन
27 जुलाई 2017 को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर रामेश्वरम् में कलाम के मैमोरियल का उद्घाटन किया है.
i.कलाम स्मारक का निर्माण और डिज़ाइन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा किया गया है .यह 20 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया है और मुगल और भारतीय वास्तुकला का मिश्रण है।
ii. ‘कलाम संदेश वाहिनी’ प्रदर्शनी बस :प्रधानमंत्री ने ‘कलाम संदेश वाहिनी’ प्रदर्शनी बस को भी हरी झंडी दिखाई,, जो देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करेगी और 15 अक्तूबर को पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी.
iii.‘नीली क्रांति’ योजना के तहत लाभार्थियों को नौकाएं :मोदी ने ‘नीली क्रांति’ योजना के तहत लाभार्थियों को नौकाएं देने के मंजूरी पत्र भी वितरित किये .
iv.अयोध्या से रामेश्वरम तक नई एक्सप्रेस ट्रेन :मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अयोध्या से रामेश्वरम तक नई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई .
v.‘हरित रामेश्वरम’ परियोजना की रूपरेखा भी जारी : प्रधानमंत्री ने ‘हरित रामेश्वरम’ परियोजना की रूपरेखा भी जारी की और मुकुंदारायर चथिरम और अरिचालमुनई के बीच एनएच 57 पर 9.5 किलोमीटर लिंक रोड का शिलान्यास किया .
vi.एक दिवसीय इस दौरे की समाप्ति एक जनसभा को संबोधित करने के साथ हुई .
27 जुलाई 2017 को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर रामेश्वरम् में कलाम के मैमोरियल का उद्घाटन किया है.
i.कलाम स्मारक का निर्माण और डिज़ाइन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा किया गया है .यह 20 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया है और मुगल और भारतीय वास्तुकला का मिश्रण है।
ii. ‘कलाम संदेश वाहिनी’ प्रदर्शनी बस :प्रधानमंत्री ने ‘कलाम संदेश वाहिनी’ प्रदर्शनी बस को भी हरी झंडी दिखाई,, जो देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करेगी और 15 अक्तूबर को पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी.
iii.‘नीली क्रांति’ योजना के तहत लाभार्थियों को नौकाएं :मोदी ने ‘नीली क्रांति’ योजना के तहत लाभार्थियों को नौकाएं देने के मंजूरी पत्र भी वितरित किये .
iv.अयोध्या से रामेश्वरम तक नई एक्सप्रेस ट्रेन :मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अयोध्या से रामेश्वरम तक नई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई .
v.‘हरित रामेश्वरम’ परियोजना की रूपरेखा भी जारी : प्रधानमंत्री ने ‘हरित रामेश्वरम’ परियोजना की रूपरेखा भी जारी की और मुकुंदारायर चथिरम और अरिचालमुनई के बीच एनएच 57 पर 9.5 किलोमीटर लिंक रोड का शिलान्यास किया .
vi.एक दिवसीय इस दौरे की समाप्ति एक जनसभा को संबोधित करने के साथ हुई .
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में स्वीकृतियां – 27 जुलाई 2017
i.जम्मू कश्मीर में जीएसटी के क्रियान्वयन को लेकर पूर्वव्यापी मंजूरी
मंत्रिमंडल ने संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) संशोधन आदेश, 2017 के माध्यम से संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) आदेश, 1954 में पूर्वव्यापी संशोधन को मंजूरी दे दी है।इस मंजूरी से जम्मू-कश्मीर राज्य में जीएसटी व्यवस्था को लागू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
ii. देश:- भारत और फिलिस्तीन , क्षेत्र :- युवा मामलों और खेल
युवा मामलों और खेल के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और फिलिस्तीन के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन की कैबिनेट को जानकारी दी गयी .
iii. देश:- भारत और जर्मनी,क्षेत्र :- भारत-जर्मन संवहनीयता केन्द्र
भारत और जर्मनी के बीच भारत-जर्मन संवहनीयता केन्द्र (आईजीसीएस-Indo German-Centre for Sustainability) के बारे में संयुक्त प्रयोजन घोषणा पत्र से मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया.
iv. नए वेतन विधेयक (नए वेज कोड बिल) को मंजूरी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नए वेतन विधेयक (नए वेज कोड बिल) को मंजूरी दे दी है। इससे देश के 4 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे श्रम क्षेत्र से जुड़े चार कानूनों को एकीकृत कर सभी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम वेतन सुनिश्चित हो सकेगा।
ii.सूत्रों की माने तो वेतन श्रम संहिता विधेयक में न्यूनतम वेतन कानून (1948), वेतन भुगतान कानून (1936), बोनस भुगतान कानून (1965), तथा समान पारितोषिक कानून (1976) को एकजुट किया जाएगा।
iii.यह सभी कर्मचारियों के लिए लागू होगा, चाहे उनका वेतन कुछ भी क्यों न हो ।फिलहाल केंद्र और राज्य का निर्धारित न्यूनतम वेतन उन कर्मचारियों पर लागू होता है, जिन्हें मासिक 18,000 रुपये तक वेतन मिलता है।
i.जम्मू कश्मीर में जीएसटी के क्रियान्वयन को लेकर पूर्वव्यापी मंजूरी
मंत्रिमंडल ने संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) संशोधन आदेश, 2017 के माध्यम से संविधान (जम्मू-कश्मीर पर लागू) आदेश, 1954 में पूर्वव्यापी संशोधन को मंजूरी दे दी है।इस मंजूरी से जम्मू-कश्मीर राज्य में जीएसटी व्यवस्था को लागू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
ii. देश:- भारत और फिलिस्तीन , क्षेत्र :- युवा मामलों और खेल
युवा मामलों और खेल के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और फिलिस्तीन के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन की कैबिनेट को जानकारी दी गयी .
iii. देश:- भारत और जर्मनी,क्षेत्र :- भारत-जर्मन संवहनीयता केन्द्र
भारत और जर्मनी के बीच भारत-जर्मन संवहनीयता केन्द्र (आईजीसीएस-Indo German-Centre for Sustainability) के बारे में संयुक्त प्रयोजन घोषणा पत्र से मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया.
iv. नए वेतन विधेयक (नए वेज कोड बिल) को मंजूरी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नए वेतन विधेयक (नए वेज कोड बिल) को मंजूरी दे दी है। इससे देश के 4 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे श्रम क्षेत्र से जुड़े चार कानूनों को एकीकृत कर सभी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम वेतन सुनिश्चित हो सकेगा।
ii.सूत्रों की माने तो वेतन श्रम संहिता विधेयक में न्यूनतम वेतन कानून (1948), वेतन भुगतान कानून (1936), बोनस भुगतान कानून (1965), तथा समान पारितोषिक कानून (1976) को एकजुट किया जाएगा।
iii.यह सभी कर्मचारियों के लिए लागू होगा, चाहे उनका वेतन कुछ भी क्यों न हो ।फिलहाल केंद्र और राज्य का निर्धारित न्यूनतम वेतन उन कर्मचारियों पर लागू होता है, जिन्हें मासिक 18,000 रुपये तक वेतन मिलता है।
मुंबई मेट्रो ने भारत की पहली मोबाइल टिकट प्रणाली का शुभारंभ किया
मुंबई मेट्रो वन ने 26 जुलाई, 2017 को भारत की पहली मोबाइल टिकटिंग प्रणाली ‘ऑनगो’ लॉन्च करने की घोषणा की जो यात्रियों को अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर एएफसी द्वार (NFC Gate)से निकलने में मदद करेगी।
i.इससे यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर टिकट खरीदने में मदद मिलेगी।
ii.इस से यात्री भविष्य की यात्रा के लिए सात दिन पहले टिकट बुक करने में सक्षम हो सकेंगे ।
iii.मुंबई मेट्रो ऍप के माध्यम से, यात्रियों को अपने टोकन या पास खरीदने और एक क्यूआर कोड उत्पन्न करने में सक्षम होंगे, जो कि स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) गेट्स के माध्यम से पहुंच प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
मुंबई के विरासत स्थल:
♦ हाजी अली: हाजी अली दरगाह मुंबई की सबसे लोकप्रिय मस्जिद और कब्र है, जो दक्षिण मुंबई में वरली के तट से 500 मीटर की दूरी पर एक द्वीप पर स्थित है।
♦ गेटवे ऑफ इंडिया: गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई का प्रतीक है.
♦ ताजमहल पैलेस और टॉवर: यह शानदार होटल दक्षिण मुंबई में स्थित है।
मुंबई मेट्रो वन ने 26 जुलाई, 2017 को भारत की पहली मोबाइल टिकटिंग प्रणाली ‘ऑनगो’ लॉन्च करने की घोषणा की जो यात्रियों को अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर एएफसी द्वार (NFC Gate)से निकलने में मदद करेगी।
i.इससे यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर टिकट खरीदने में मदद मिलेगी।
ii.इस से यात्री भविष्य की यात्रा के लिए सात दिन पहले टिकट बुक करने में सक्षम हो सकेंगे ।
iii.मुंबई मेट्रो ऍप के माध्यम से, यात्रियों को अपने टोकन या पास खरीदने और एक क्यूआर कोड उत्पन्न करने में सक्षम होंगे, जो कि स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) गेट्स के माध्यम से पहुंच प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
मुंबई के विरासत स्थल:
♦ हाजी अली: हाजी अली दरगाह मुंबई की सबसे लोकप्रिय मस्जिद और कब्र है, जो दक्षिण मुंबई में वरली के तट से 500 मीटर की दूरी पर एक द्वीप पर स्थित है।
♦ गेटवे ऑफ इंडिया: गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई का प्रतीक है.
♦ ताजमहल पैलेस और टॉवर: यह शानदार होटल दक्षिण मुंबई में स्थित है।
व्यापार समाचार
कोडेक्स एलीमेंटेरियस आयोग(सीएसी) के सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से मिर्च, जीरा, अजवायन के लिए कोडेक्स मानकों को स्वीकृति दी
वैश्विक मसाला कारोबार के मानक तय करने के भारत के प्रयास को मान्यता देते हुए अंतर्राष्ट्रीय खाद्य मानक तय करने वाली संस्था कोडेक्स एलीमेंटेरियस आयोग(सीएसी) ने काली, सफेद और हरी मिर्च, जीरा तथा अजवायन के लिएतीन कोडेक्स मानकों को अपना लिया है। उन्हें अंगीकृत कर लिया है। i. इससे विभिन्न देशों में गुणवत्ता संपन्न मसालों की पहचान के लिए सार्वभौमिक समझौते का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
ii. अंतर्राष्ट्रीय खाद्य मानक तय करने वाली संस्था(सीएसी) के 188 सदस्य देशों की 40वीं बैठक 17-22 जुलाई को जेनेवा में हुई।
iii. इस बैठक में तीनों मसालों के लिए सर्वसम्मति से कोडेक्स मानकों को अपनाने की स्वीकृति दी गई। इस स्वीकृति से मसालों के वैश्विक कारोबार तथा उपलब्धता ले लिए सामान्य मानक प्रक्रिया विकसित होगी।
वैश्विक मसाला कारोबार के मानक तय करने के भारत के प्रयास को मान्यता देते हुए अंतर्राष्ट्रीय खाद्य मानक तय करने वाली संस्था कोडेक्स एलीमेंटेरियस आयोग(सीएसी) ने काली, सफेद और हरी मिर्च, जीरा तथा अजवायन के लिएतीन कोडेक्स मानकों को अपना लिया है। उन्हें अंगीकृत कर लिया है। i. इससे विभिन्न देशों में गुणवत्ता संपन्न मसालों की पहचान के लिए सार्वभौमिक समझौते का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
ii. अंतर्राष्ट्रीय खाद्य मानक तय करने वाली संस्था(सीएसी) के 188 सदस्य देशों की 40वीं बैठक 17-22 जुलाई को जेनेवा में हुई।
iii. इस बैठक में तीनों मसालों के लिए सर्वसम्मति से कोडेक्स मानकों को अपनाने की स्वीकृति दी गई। इस स्वीकृति से मसालों के वैश्विक कारोबार तथा उपलब्धता ले लिए सामान्य मानक प्रक्रिया विकसित होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने परीक्षण के लिए भारत भेजा अपना पहला यूरेनियम शिपमेंट
ऑस्ट्रेलिया ने परीक्षण के प्रयोजन के लिए और वाणिज्यिक बिक्री के लिए भारत को अपना पहला यूरेनियम शिपमेंट भेजा है।
i.यह कदम सितंबर 2014 में भारत की बढ़ती ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए असैन्य परमाणु सहयोग समझौते के बाद उठाया गया है।
ii.यह अपनी तरह का पहला समझौता है क्योंकि भारत परमाणु अप्रसार संधि में शामिल नहीं है।
iii.हस्तांतरण ऑस्ट्रेलियाई यूरेनियम निर्यातकों और भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग के बीच असैनिक परमाणु ऊर्जा उत्पादन के लिए संभावित बिक्री अनुबंध पर चल रहे वाणिज्यिक वार्ताओं का हिस्सा है।
ऑस्ट्रेलिया के बारे में
♦ राजधानी: कैनबरा
♦ प्रधान मंत्री : मैल्कम टर्नबुल
♦ मुद्रा: ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
ऑस्ट्रेलिया ने परीक्षण के प्रयोजन के लिए और वाणिज्यिक बिक्री के लिए भारत को अपना पहला यूरेनियम शिपमेंट भेजा है।
i.यह कदम सितंबर 2014 में भारत की बढ़ती ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए असैन्य परमाणु सहयोग समझौते के बाद उठाया गया है।
ii.यह अपनी तरह का पहला समझौता है क्योंकि भारत परमाणु अप्रसार संधि में शामिल नहीं है।
iii.हस्तांतरण ऑस्ट्रेलियाई यूरेनियम निर्यातकों और भारत के परमाणु ऊर्जा विभाग के बीच असैनिक परमाणु ऊर्जा उत्पादन के लिए संभावित बिक्री अनुबंध पर चल रहे वाणिज्यिक वार्ताओं का हिस्सा है।
ऑस्ट्रेलिया के बारे में
♦ राजधानी: कैनबरा
♦ प्रधान मंत्री : मैल्कम टर्नबुल
♦ मुद्रा: ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
अंतरराष्ट्रीय समाचार
श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चीन में ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया
श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारू दत्तात्रेय के नेतृत्व में भारतीय शिष्टमंडल ने चीन के चोंगगिंग में26-27 जुलाई 2017 को आयोजित ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया।
i.चीन वर्ष 2017 के लिए ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक का अध्यक्ष है।
ii. भारतीय शिष्टमंडल में श्री एम सत्यवती, सचिव (श्रम और रोजगार), मनीष गुप्ता, संयुक्त सचिव, अनुजा बापट, निदेशक और प्रो. शशिकुमार, वरिष्ठ फेलो, वीवीजीएनएलआई शामिल थे।
iii.बैठक का समापन 27 जुलाई 2017 को चोंगगिंग, चीन में ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों द्वारा ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रिस्तरीय घोषणा पत्र को स्वीकार किए जाने के साथ हुआ। इस घोषणा पत्र में ब्रिक्स देशों के लिए महत्वपूर्ण विविध क्षेत्रों को कवर किया गया।
* इस समाचार में केवल 2 मुख्य बातें याद रखने वाली हैं- पहला इसका आयोजन कहाँ हुआ और दूसरी भारत का नेतृत्व किसने किया .
श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारू दत्तात्रेय के नेतृत्व में भारतीय शिष्टमंडल ने चीन के चोंगगिंग में26-27 जुलाई 2017 को आयोजित ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया।
i.चीन वर्ष 2017 के लिए ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक का अध्यक्ष है।
ii. भारतीय शिष्टमंडल में श्री एम सत्यवती, सचिव (श्रम और रोजगार), मनीष गुप्ता, संयुक्त सचिव, अनुजा बापट, निदेशक और प्रो. शशिकुमार, वरिष्ठ फेलो, वीवीजीएनएलआई शामिल थे।
iii.बैठक का समापन 27 जुलाई 2017 को चोंगगिंग, चीन में ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रियों द्वारा ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रिस्तरीय घोषणा पत्र को स्वीकार किए जाने के साथ हुआ। इस घोषणा पत्र में ब्रिक्स देशों के लिए महत्वपूर्ण विविध क्षेत्रों को कवर किया गया।
* इस समाचार में केवल 2 मुख्य बातें याद रखने वाली हैं- पहला इसका आयोजन कहाँ हुआ और दूसरी भारत का नेतृत्व किसने किया .
बैंकिंग और वित्त
पंजाब नेशनल बैंक और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस में बीमा उत्पादों के वितरण के लिए समझौता
पंजाब नेशनल बैंक और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने 7,000 शाखाओं के बैंक के नेटवर्क के माध्यम से बजाज अलियांज के सामान्य बीमा उत्पादों के वितरण के लिए एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
♦ व्यक्तिगत लाइन बीमा में स्वास्थ्य, व्यक्तिगत दुर्घटना, घर ,मोटर और यात्रा बीमा शामिल हैं
♦ वाणिज्यिक लाइन बीमा में संपत्ति, समुद्री और इंजीनियरिंग बीमा शामिल हैं.
पंजाब नेशनल बैंक के बारे में:
♦ स्थापित: 19 मई 1894
♦ संस्थापक: लाला लाजपतराय
♦ मुख्यालय: नई दिल्ली
♦ पीएनबी के एमडी: सुनील मेहता
♦ बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी: तपन सिंगेल
पंजाब नेशनल बैंक और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने 7,000 शाखाओं के बैंक के नेटवर्क के माध्यम से बजाज अलियांज के सामान्य बीमा उत्पादों के वितरण के लिए एक कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
♦ व्यक्तिगत लाइन बीमा में स्वास्थ्य, व्यक्तिगत दुर्घटना, घर ,मोटर और यात्रा बीमा शामिल हैं
♦ वाणिज्यिक लाइन बीमा में संपत्ति, समुद्री और इंजीनियरिंग बीमा शामिल हैं.
पंजाब नेशनल बैंक के बारे में:
♦ स्थापित: 19 मई 1894
♦ संस्थापक: लाला लाजपतराय
♦ मुख्यालय: नई दिल्ली
♦ पीएनबी के एमडी: सुनील मेहता
♦ बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी: तपन सिंगेल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने मिस्र एक्सचेंज के साथ व्यापारिक क्षेत्रों में सूचना के आदान-प्रदान के लिए समझौता किया
व्यापारिक क्षेत्रों में जानकारी के आदान-प्रदान के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) ने मिस्र एक्सचेंज (ईजीएक्स) से हाथ मिलाया है।
*ईजीएक्स- Egyptian Exchange
i.यह दोनों बाजारों में निवेशकों के लिए नए निवेश विकल्प उपलब्ध कराएगा।
ii.इसका लक्ष्य एक-दूसरे के यहां कंपिनयों की सूचीबद्धता और प्रतिभूति कारोबार की सुविधा करना है।
मिस्र के बारे में:
♦ राजधानी: काहिरा
♦ मुद्रा: मिस्त्री पौंड
♦ राष्ट्रपति: अब्देल फतह अल सीसी
♦ प्रधान मंत्री: शरीफ इस्माइल
व्यापारिक क्षेत्रों में जानकारी के आदान-प्रदान के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) ने मिस्र एक्सचेंज (ईजीएक्स) से हाथ मिलाया है।
*ईजीएक्स- Egyptian Exchange
i.यह दोनों बाजारों में निवेशकों के लिए नए निवेश विकल्प उपलब्ध कराएगा।
ii.इसका लक्ष्य एक-दूसरे के यहां कंपिनयों की सूचीबद्धता और प्रतिभूति कारोबार की सुविधा करना है।
मिस्र के बारे में:
♦ राजधानी: काहिरा
♦ मुद्रा: मिस्त्री पौंड
♦ राष्ट्रपति: अब्देल फतह अल सीसी
♦ प्रधान मंत्री: शरीफ इस्माइल
नियुक्तियां और इस्तीफ़े
नीतीश कुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली : छठी बार शपथ, तीन इस्तीफ़े
27 जुलाई, 2017 को, जनता दल (संयुक्त) अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।वरिष्ठ बिहार भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
i.अपनी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच भव्य गठबंधन को खत्म करने के बाद, नीतीश कुमार अब भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए के समर्थन से नई सरकार बनायेंगे।
ii.भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनज़र जब मीडिया में जेडीयू के हवाले से तेजस्वी यादव के इस्तीफ़े की मांग उठ रही थी तभी नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से तीसरी बार इस्तीफ़ा देकर सबको चौंका दिया था .
27 जुलाई, 2017 को, जनता दल (संयुक्त) अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।वरिष्ठ बिहार भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
i.अपनी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच भव्य गठबंधन को खत्म करने के बाद, नीतीश कुमार अब भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए के समर्थन से नई सरकार बनायेंगे।
ii.भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनज़र जब मीडिया में जेडीयू के हवाले से तेजस्वी यादव के इस्तीफ़े की मांग उठ रही थी तभी नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से तीसरी बार इस्तीफ़ा देकर सबको चौंका दिया था .
शिखा शर्मा बनी रहेंगी एक्सिस बैंक की एमडी और सीईओ, मिला तीन साल का एक्सटेंशन
एक्सिस बैंक ने जून 2018 से तीन साल के लिए एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में शिखा शर्मा को फिर से नियुक्त करने का फैसला लिया है। उनका वर्तमान कार्यकाल जून 2018 में खत्म होगा।
i. उनका नया कार्यकाल 1 जून 2018 से शुरू होगा.
ii.अब वह जून 2021 तक बैंक का नेतृत्व करती रहेंगी.
iii.बैंक के एमडी और सीईओ के तौर पर एक्सटेंशन मिलने के साथ ही शिखा शर्मा के बैंक से हटने को लेकर चल रही सभी अफवाहों पर विराम लग गया.
♦ शर्मा को वित्तीय क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक अनुभव है ,उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के साथ 1980 में अपना करियर शुरू किया था ।
♦ शर्मा 2009 में एक्सिस बैंक में शामिल हुई थी .
ऐक्सिस बैंक के बारे में
♦ मुख्यालय: मुंबई
♦ टैगलाइन: बढ़ती का नाम जिंदगी
एक्सिस बैंक ने जून 2018 से तीन साल के लिए एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में शिखा शर्मा को फिर से नियुक्त करने का फैसला लिया है। उनका वर्तमान कार्यकाल जून 2018 में खत्म होगा।
i. उनका नया कार्यकाल 1 जून 2018 से शुरू होगा.
ii.अब वह जून 2021 तक बैंक का नेतृत्व करती रहेंगी.
iii.बैंक के एमडी और सीईओ के तौर पर एक्सटेंशन मिलने के साथ ही शिखा शर्मा के बैंक से हटने को लेकर चल रही सभी अफवाहों पर विराम लग गया.
♦ शर्मा को वित्तीय क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक अनुभव है ,उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के साथ 1980 में अपना करियर शुरू किया था ।
♦ शर्मा 2009 में एक्सिस बैंक में शामिल हुई थी .
ऐक्सिस बैंक के बारे में
♦ मुख्यालय: मुंबई
♦ टैगलाइन: बढ़ती का नाम जिंदगी
पर्यावरण समाचार
कर्नाटक के बाद बाघों के मामले उत्तराखंड दूसरा राज्य : संख्या रिकॉर्ड
वर्ष 2017 में 63 बड़ी बिल्लियों की वृद्धि के साथ उत्तराखंड में बाघों की संख्या 242 तक बढ़ गई. यह घोषणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की थी.
i. इसके अलावा, राज्य में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और राजाजी टाइगर रिजर्व में 11 शावक भी मिले.
ii.कर्नाटक के बाद बाघों के मामले उत्तराखंड दूसरा राज्य है, जिसमे 400 बड़ी बिल्लिया है.
iii.नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कम से कम 208 बाघों की पहचान की गई है, जो पिछले साल 163 से अधिक है. इसके अलावा वहां 6 शावकों की पहचान की गयी है.
जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व/राष्ट्रीय उद्यान के बारे में
♦ जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है.
♦ यह लुप्तप्राय बंगाल टाइगर की रक्षा के लिए 1936 में हैली नेशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था.
राजाजी टाइगर रिजर्व (राजाजी राष्ट्रीय उद्यान)के बारे में
♦ पार्क का नाम स्वतंत्र राजस्थान के दूसरे और अंतिम गवर्नर जनरल सी. राजा गोपालाचारी के नाम पर रखा गया है।
♦ 1983 में, क्षेत्र में तीन वन्यजीव अभयारण्य, चिल्ला , मोतीचूर और राजाजी अभयारण्य एक में विलय कर दिए गए थे।
वर्ष 2017 में 63 बड़ी बिल्लियों की वृद्धि के साथ उत्तराखंड में बाघों की संख्या 242 तक बढ़ गई. यह घोषणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की थी.
i. इसके अलावा, राज्य में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और राजाजी टाइगर रिजर्व में 11 शावक भी मिले.
ii.कर्नाटक के बाद बाघों के मामले उत्तराखंड दूसरा राज्य है, जिसमे 400 बड़ी बिल्लिया है.
iii.नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कम से कम 208 बाघों की पहचान की गई है, जो पिछले साल 163 से अधिक है. इसके अलावा वहां 6 शावकों की पहचान की गयी है.
जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व/राष्ट्रीय उद्यान के बारे में
♦ जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है.
♦ यह लुप्तप्राय बंगाल टाइगर की रक्षा के लिए 1936 में हैली नेशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था.
राजाजी टाइगर रिजर्व (राजाजी राष्ट्रीय उद्यान)के बारे में
♦ पार्क का नाम स्वतंत्र राजस्थान के दूसरे और अंतिम गवर्नर जनरल सी. राजा गोपालाचारी के नाम पर रखा गया है।
♦ 1983 में, क्षेत्र में तीन वन्यजीव अभयारण्य, चिल्ला , मोतीचूर और राजाजी अभयारण्य एक में विलय कर दिए गए थे।
प्रशांत महाद्वीप में ग्लो-इन-द-डार्क शार्क की खोज की गई: रात में चमकने वाली शार्क
वैज्ञानिकों ने प्रशांत महासागर में ग्लो-इन-द-डार्क शार्क (अंग्रेज़ी :Glow in the dark shark)की एक नई प्रजातिकी खोज की है।
i.इसकी असामान्य रूप से बड़ी नाक है, एक किलो से थोड़ा कम वजन है और आकार में एक पैर से भी कम है।
ii.यह प्रजाति अन्य शार्कों की तरह आसानी से दिखाई नहीं देती और दुर्लभ है .
iii.यह उत्तर पश्चिमी हवाई द्वीप के तट पर प्रशांत महासागर से 1000 फीट नीचे रहती है।
iv.इसका नई प्रजाति वैज्ञानिक नाम “एटमोप्टरुस्लाइल (अंग्रेज़ी में: Etmopteruslailae) है .
वैज्ञानिकों ने प्रशांत महासागर में ग्लो-इन-द-डार्क शार्क (अंग्रेज़ी :Glow in the dark shark)की एक नई प्रजातिकी खोज की है।
i.इसकी असामान्य रूप से बड़ी नाक है, एक किलो से थोड़ा कम वजन है और आकार में एक पैर से भी कम है।
ii.यह प्रजाति अन्य शार्कों की तरह आसानी से दिखाई नहीं देती और दुर्लभ है .
iii.यह उत्तर पश्चिमी हवाई द्वीप के तट पर प्रशांत महासागर से 1000 फीट नीचे रहती है।
iv.इसका नई प्रजाति वैज्ञानिक नाम “एटमोप्टरुस्लाइल (अंग्रेज़ी में: Etmopteruslailae) है .
निधन-सूचना
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एन. धरम सिंह का निधन
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एन. धरम सिंह का दिल का दौरा पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 साल के थे।
i. धरम सिंह ने 2004 से 2006 के बीच कांग्रेस और जनता दल (एस) के गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्व किया था।
ii. वह नौ बार विधायक रहने के साथ ही लोकसभा सदस्य भी रहे।
iii.उन्होंने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्षता भी की।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एन. धरम सिंह का दिल का दौरा पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 साल के थे।
i. धरम सिंह ने 2004 से 2006 के बीच कांग्रेस और जनता दल (एस) के गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्व किया था।
ii. वह नौ बार विधायक रहने के साथ ही लोकसभा सदस्य भी रहे।
iii.उन्होंने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्षता भी की।
खेल समाचार
फ़ुटबॉल : इंडोनेशिया ने एएफसी अंडर -19 चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) प्रतियोगिता समिति ने इंडोनेशिया को एएफसी अंडर -19 चैम्पियनशिप 2018 की मेजबानी प्रदान की है।
i. एएफसी अंडर -19 चैम्पियनशिप 18 अक्टूबर से 4 नवंबर 2018 तक आयोजित होने वाली है।
ii. समिति ने मेजबानी के लिए बोली लगाने वालों में से इंडोनेशिया को सबसे अधिक योग्य माना है ।
इंडोनेशिया के बारे में
♦ राजधानी: जकार्ता
♦ मुद्रा: इंडोनेशियाई रुपिया
♦ राष्ट्रपति: जोको विडोडो
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) प्रतियोगिता समिति ने इंडोनेशिया को एएफसी अंडर -19 चैम्पियनशिप 2018 की मेजबानी प्रदान की है।
i. एएफसी अंडर -19 चैम्पियनशिप 18 अक्टूबर से 4 नवंबर 2018 तक आयोजित होने वाली है।
ii. समिति ने मेजबानी के लिए बोली लगाने वालों में से इंडोनेशिया को सबसे अधिक योग्य माना है ।
इंडोनेशिया के बारे में
♦ राजधानी: जकार्ता
♦ मुद्रा: इंडोनेशियाई रुपिया
♦ राष्ट्रपति: जोको विडोडो
अधिग्रहण और विलय
एक्सिस बैंक ने 385 करोड़ रुपये में स्नैपडील से खरीदा फ्रीचार्ज ई-वॉलेट ऐप
एक्सिस बैंक ने घोषणा की है कि उसने ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील से 385 करोड़ रुपये में मोबाइल भुगतान वॉलेट प्रदाता फ्री चार्ज खरीदने पर सहमति जताई है।
i.पिछले कुछ महीनों से ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील के बुरे दिन चल रहे हैं. अधिग्रहण की खबरें लगातार आ रही हैं.
ii करीब एक साल की तलाश के बाद स्नैपडील को एक्सिस बैंक के रूप में इसका खरीदार मिला है।
iii.स्नैपडील ने फ्रीचार्ज को इससे 90 फीसद ज्यादा रकम देकर खरीदा था। 2015 में स्नैपडील ने फ्रीचार्ज को खरीदने में 2500 करोड़ रुपये लगाए थे।
iv.फ्रीचार्ज के 5.4 करोड़ पंजीकृत यूजर हैं। इनमें से 70 फीसद 30 साल से कम उम्र के हैं। वहीं एक्सिस बैंक के दो करोड़ बचत खाताधारक हैं। सौदे के तहत फ्रीचार्ज के 200 कर्मचारियों को एक्सिस बैंक बनाए रखेगा।
ऐक्सिस बैंक के बारे में
♦ मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
♦ स्थापित: 1993
♦ एमडी और सीईओ: शिखा शर्मा
एक्सिस बैंक ने घोषणा की है कि उसने ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील से 385 करोड़ रुपये में मोबाइल भुगतान वॉलेट प्रदाता फ्री चार्ज खरीदने पर सहमति जताई है।
i.पिछले कुछ महीनों से ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील के बुरे दिन चल रहे हैं. अधिग्रहण की खबरें लगातार आ रही हैं.
ii करीब एक साल की तलाश के बाद स्नैपडील को एक्सिस बैंक के रूप में इसका खरीदार मिला है।
iii.स्नैपडील ने फ्रीचार्ज को इससे 90 फीसद ज्यादा रकम देकर खरीदा था। 2015 में स्नैपडील ने फ्रीचार्ज को खरीदने में 2500 करोड़ रुपये लगाए थे।
iv.फ्रीचार्ज के 5.4 करोड़ पंजीकृत यूजर हैं। इनमें से 70 फीसद 30 साल से कम उम्र के हैं। वहीं एक्सिस बैंक के दो करोड़ बचत खाताधारक हैं। सौदे के तहत फ्रीचार्ज के 200 कर्मचारियों को एक्सिस बैंक बनाए रखेगा।
ऐक्सिस बैंक के बारे में
♦ मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
♦ स्थापित: 1993
♦ एमडी और सीईओ: शिखा शर्मा
विज्ञान प्रौद्योगिकी
99 वर्षों बाद दिखाई देगा पू्र्ण सूर्यग्रहण,नासा करेगा लाइव प्रसारण
21 अगस्त को दुनियाभर के लोग पूर्ण सूर्यग्रहण की घटना को देख सकेंगे। 21 अगस्त 2017 को सूर्यग्रहण का गजब का संयोग बनने जा रहा है।
i. करीब 99 साल के बाद ऐसा अवसर आएगा जब इस दिन अमेरिकी महाद्वीप में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा। इस खास खगोलीय घटना के लिए अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसके के लिए तैयारी कर ली है।
ii.नासा इस मौके पर इस घटना को पूरी दुनिया में लाइव प्रसारण करेगा।
iii.जानकारी के मुताबिक ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे, 18 मिनट की है।
iv.पूर्ण सूर्य ग्रहण की अवधि 3 घंटे, 13 मिनट है।
v.इस दिन होने वाले सूर्य ग्रहण अमेरिका के सभी प्रमुख इलाकों में नजर आएगा। यह खगोलीय घटना युरोप, उत्तर-पूर्व एशिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका,प्रशांत अटलांटिक के ज्यादातर हिस्सों में दिखाई देगा। जबकि भारत में सूर्य ग्रहण आंशिक रहेगा।
♦ 1918 के बाद पहली बार ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिकी लोग इस घटना का गवाह बनेंगे। इस खास मौके के लिए नासा ने करीब 10 से ज्यादा स्पेसक्राप्ट, 3 एयरक्राफ्ट और 50 से ज्यादा एयर बैलून लगाकर इस खगोलीय घटना को कवर करेगा।
21 अगस्त को दुनियाभर के लोग पूर्ण सूर्यग्रहण की घटना को देख सकेंगे। 21 अगस्त 2017 को सूर्यग्रहण का गजब का संयोग बनने जा रहा है।
i. करीब 99 साल के बाद ऐसा अवसर आएगा जब इस दिन अमेरिकी महाद्वीप में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा। इस खास खगोलीय घटना के लिए अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसके के लिए तैयारी कर ली है।
ii.नासा इस मौके पर इस घटना को पूरी दुनिया में लाइव प्रसारण करेगा।
iii.जानकारी के मुताबिक ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे, 18 मिनट की है।
iv.पूर्ण सूर्य ग्रहण की अवधि 3 घंटे, 13 मिनट है।
v.इस दिन होने वाले सूर्य ग्रहण अमेरिका के सभी प्रमुख इलाकों में नजर आएगा। यह खगोलीय घटना युरोप, उत्तर-पूर्व एशिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका,प्रशांत अटलांटिक के ज्यादातर हिस्सों में दिखाई देगा। जबकि भारत में सूर्य ग्रहण आंशिक रहेगा।
♦ 1918 के बाद पहली बार ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिकी लोग इस घटना का गवाह बनेंगे। इस खास मौके के लिए नासा ने करीब 10 से ज्यादा स्पेसक्राप्ट, 3 एयरक्राफ्ट और 50 से ज्यादा एयर बैलून लगाकर इस खगोलीय घटना को कवर करेगा।
अमेरिका के वैज्ञानिकों ने पहली बार सफलतापूर्वक मानव डीएनए पर किया फेरबदल ,अब पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाली बिमारियों से बचना हुआ संभव
अमेरिका के वैज्ञानिकों ने पहली बार सफलतापूर्वक मानव डीएनए पर जीन-संपादन उपकरण का उपयोग किया है ताकि दोषपूर्ण डीएनए को ठीक किया जा सके जिससे विरासत में मिली बीमारियों को दूर किया जा सके ।अमेरिका में सलॉक इंस्टीट्यूट में इसका पहली बार अध्ययन किया गया है ।
i.यह अध्ययन डिजाइनर शिशुओं (अपनी मर्जी की विशेषताएं के साथ शिशु) के लिए उपयोगी कदम है.
ii.इसमें विवादास्पद जीन-संपादन तकनीक CRISPR के साथ एक बड़ी संख्या में एक सेल भ्रूण के डीएनए को बदलना शामिल था।
iii.वैज्ञानिक ने इस अध्ययन में थैलेसीमिया जैसे विरासत में मिली बीमारी का कारण बनने वाले जीन को समाप्त करने या सही करने में सफलता पाई है .इस से भविष्य में हम अपने माता पिता से मिलने वाली बिमारियों से छुटकारा पा सकेंगे .
♦ डीएनए, या डीओक्सीरिबोन्यूक्लिक एसिड, मानव और लगभग सभी अन्य जीव में आनुवंशिक सामग्री है। किसी व्यक्ति के शरीर में लगभग हर कोशिका में एक ही डीएनए होता है।
अमेरिका के वैज्ञानिकों ने पहली बार सफलतापूर्वक मानव डीएनए पर जीन-संपादन उपकरण का उपयोग किया है ताकि दोषपूर्ण डीएनए को ठीक किया जा सके जिससे विरासत में मिली बीमारियों को दूर किया जा सके ।अमेरिका में सलॉक इंस्टीट्यूट में इसका पहली बार अध्ययन किया गया है ।
i.यह अध्ययन डिजाइनर शिशुओं (अपनी मर्जी की विशेषताएं के साथ शिशु) के लिए उपयोगी कदम है.
ii.इसमें विवादास्पद जीन-संपादन तकनीक CRISPR के साथ एक बड़ी संख्या में एक सेल भ्रूण के डीएनए को बदलना शामिल था।
iii.वैज्ञानिक ने इस अध्ययन में थैलेसीमिया जैसे विरासत में मिली बीमारी का कारण बनने वाले जीन को समाप्त करने या सही करने में सफलता पाई है .इस से भविष्य में हम अपने माता पिता से मिलने वाली बिमारियों से छुटकारा पा सकेंगे .
♦ डीएनए, या डीओक्सीरिबोन्यूक्लिक एसिड, मानव और लगभग सभी अन्य जीव में आनुवंशिक सामग्री है। किसी व्यक्ति के शरीर में लगभग हर कोशिका में एक ही डीएनए होता है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस)ने ‘इंडिया क्वेक’ की शुरूआत की – भूकंप पैरामीटर प्रसार के लिए एक ऐप
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के फाउंडेशन दिवस के अवसर पर ‘इंडिया क्वेक’(अंग्रेजी में :‘India Quake’ )नामक एक एप का शुभारंभ किया है, जो दो मिनट से भी कम समय में भूकंप के केंद्र, समय और उसकी तीव्रता की जानकारी देगा।
* नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी(एनसीएस)=राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
i. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा मोबाइल ऐप विकसित किया गया है।
ii.इस एप को मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। एप को विकसित करने का एक उद्देश्य यह भी है कि इससे भूकम्प के दौरान लोगों की घबराहट कम करने में मदद मिलेगी।
एप जब नहीं था ,तब क्या होता था ?
i.राष्ट्रीय भूकम्प केन्द्र (एनसीएस) 84 स्टेशनों के साथ राष्ट्रीय भूकंपीय नेटवर्क का संचालन करता है।ये स्टेशन डाटा संचार के लिए री-सैट के माध्यम से राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र से जुड़े हुए हैं।
ii.भूकंप आने की स्थिति में राष्ट्रीय भूकंप केंद्र अपने नेटवर्क से डाटा का उपयोग करते हुए इन स्टेशनों का पता लगा लेता है और एसएमएस, ईमेल तथा फैक्स के माध्यम से संबंधित सरकारी विभाग और अन्य हितधारकों में भूकम्प के बारे में सूचना का प्रसार करता है लेकिन इस प्रसार में कुछ देरी होती है।
iii.इस गतिरोध को दूर करने के लिए ही यह मोबाइल एप विकसित किया गया है।
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के फाउंडेशन दिवस के अवसर पर ‘इंडिया क्वेक’(अंग्रेजी में :‘India Quake’ )नामक एक एप का शुभारंभ किया है, जो दो मिनट से भी कम समय में भूकंप के केंद्र, समय और उसकी तीव्रता की जानकारी देगा।
* नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी(एनसीएस)=राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
i. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा मोबाइल ऐप विकसित किया गया है।
ii.इस एप को मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। एप को विकसित करने का एक उद्देश्य यह भी है कि इससे भूकम्प के दौरान लोगों की घबराहट कम करने में मदद मिलेगी।
एप जब नहीं था ,तब क्या होता था ?
i.राष्ट्रीय भूकम्प केन्द्र (एनसीएस) 84 स्टेशनों के साथ राष्ट्रीय भूकंपीय नेटवर्क का संचालन करता है।ये स्टेशन डाटा संचार के लिए री-सैट के माध्यम से राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र से जुड़े हुए हैं।
ii.भूकंप आने की स्थिति में राष्ट्रीय भूकंप केंद्र अपने नेटवर्क से डाटा का उपयोग करते हुए इन स्टेशनों का पता लगा लेता है और एसएमएस, ईमेल तथा फैक्स के माध्यम से संबंधित सरकारी विभाग और अन्य हितधारकों में भूकम्प के बारे में सूचना का प्रसार करता है लेकिन इस प्रसार में कुछ देरी होती है।
iii.इस गतिरोध को दूर करने के लिए ही यह मोबाइल एप विकसित किया गया है।
No comments:
Post a Comment