# क्या_पढ़ें_कितना_पढ़ें ?
मित्रो,
कल मेरे से काफी लोगो ने सवाल पूंछे और लाज़मी भी था, अपनी संमझ से मैं उन सारे सवालो के जवाब देता हूँ, जितना ग्रहण योग्य लगे ले लीजिए बाकी को कचरा समझ कर त्याग दीजियेगा
क्या पढ़े.....
8 विषयों में (हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, LR, कंप्यूटर, मैनेजमेंट, gk, साइंस) सबसे पहले अपने weak एरियाज को clearly identify कर लीजिए
क्लास 3 से क्लास 10 तक की स्कूल के बच्चों की सीबीएसई वाली स्टैण्डर्ड बुक्स से अपने weak एरियाज को ठीक करिये, इसमें कोई शर्म की बात नहीं है, इमान्दारी से
ग्रामर और व्याकरण पर खास ध्यान देना है,
गणित 10 तक पढ़िए
किसी भी बुक के पीछे मत भागिए
आपको सिर्फ नीचे दी गयी बुक की लिस्ट से आपका काम हमेशा ही हो जायेगा
1. लुसेंट बड़ी वाली मोटी ऑब्जेक्टिव
2. क्लास 3 से 10 तक की सीबीएसई की बुक्स और ग्रामर /व्याकरण
3. पुणेकर की ऑब्जेक्टिव mp फॉर psc
4. mp psc के पुराने obj टाइप प्रश्न
5. रोज़ का न्यूज़ पेपर - स्पोर्ट्स, बिज़नस, देश, विदेश, राज्य, राज्य की योजनाएं etc
रोज नोट्स बनाते रहिये और मंथली मैगजीन से revision हो जायेगा
6. व्यपम का प्रश्नोंका खजाना ऑनलाइन उपलब्ध है
7. मैनेजमेंट 11और 12 की बुक्स से
8. कंप्यूटर DCA की कोई भी टेक्स्ट बुक से (बेसिक)
9.मैथ्स में 9 और 10 क्लास पे खास ध्यान देना है
10. टेक्स्ट बुक पढ़ने के बाद प्रैक्टिस ऑब्जेक्टिव टाइप से करना है
लास्ट, घर को लाइब्रेरी न बनाये, उस से आपका सिलेक्शन कत्तई नहीं होनेवाला
अंतिम बात : टैस्ट से 10 घंटे पहले कुछ न पढ़े, एन्जॉय करें, स्ट्रेस लेवल जीरो रखे
और गोल्डन मंत्र - एग्जाम में सबसे पहले इजी सेक्शन ही करना है ताकि आपको समय मिल सके कठिन के लिए!!
शुभ कामनाओं सहित
#RaEes
मित्रो,
कल मेरे से काफी लोगो ने सवाल पूंछे और लाज़मी भी था, अपनी संमझ से मैं उन सारे सवालो के जवाब देता हूँ, जितना ग्रहण योग्य लगे ले लीजिए बाकी को कचरा समझ कर त्याग दीजियेगा
क्या पढ़े.....
8 विषयों में (हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, LR, कंप्यूटर, मैनेजमेंट, gk, साइंस) सबसे पहले अपने weak एरियाज को clearly identify कर लीजिए
क्लास 3 से क्लास 10 तक की स्कूल के बच्चों की सीबीएसई वाली स्टैण्डर्ड बुक्स से अपने weak एरियाज को ठीक करिये, इसमें कोई शर्म की बात नहीं है, इमान्दारी से
ग्रामर और व्याकरण पर खास ध्यान देना है,
गणित 10 तक पढ़िए
किसी भी बुक के पीछे मत भागिए
आपको सिर्फ नीचे दी गयी बुक की लिस्ट से आपका काम हमेशा ही हो जायेगा
1. लुसेंट बड़ी वाली मोटी ऑब्जेक्टिव
2. क्लास 3 से 10 तक की सीबीएसई की बुक्स और ग्रामर /व्याकरण
3. पुणेकर की ऑब्जेक्टिव mp फॉर psc
4. mp psc के पुराने obj टाइप प्रश्न
5. रोज़ का न्यूज़ पेपर - स्पोर्ट्स, बिज़नस, देश, विदेश, राज्य, राज्य की योजनाएं etc
रोज नोट्स बनाते रहिये और मंथली मैगजीन से revision हो जायेगा
6. व्यपम का प्रश्नोंका खजाना ऑनलाइन उपलब्ध है
7. मैनेजमेंट 11और 12 की बुक्स से
8. कंप्यूटर DCA की कोई भी टेक्स्ट बुक से (बेसिक)
9.मैथ्स में 9 और 10 क्लास पे खास ध्यान देना है
10. टेक्स्ट बुक पढ़ने के बाद प्रैक्टिस ऑब्जेक्टिव टाइप से करना है
लास्ट, घर को लाइब्रेरी न बनाये, उस से आपका सिलेक्शन कत्तई नहीं होनेवाला
अंतिम बात : टैस्ट से 10 घंटे पहले कुछ न पढ़े, एन्जॉय करें, स्ट्रेस लेवल जीरो रखे
और गोल्डन मंत्र - एग्जाम में सबसे पहले इजी सेक्शन ही करना है ताकि आपको समय मिल सके कठिन के लिए!!
शुभ कामनाओं सहित
#RaEes
No comments:
Post a Comment