Sunday, July 23, 2017

पंचायती राज सम्मेलन

*पंचायती राज सम्मेलन*



*प्रश्न-लखनऊ में आयोजित पंचायती राज्य सम्मेलन में ई-पंचायत पुरस्कार के तहत किस राज्य को कैटेगेरी ‘ए’ में प्रथम पुरस्कार दिया गया?*
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) सिक्किम
उत्तर-(b)

*संबंधित तथ्य*

24 अप्रैल, 2017 को राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

सम्मेलन डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित हुआ।यह सम्मेलन केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।सम्मेलन का विषय (Theme) ‘स्मार्ट गांव से बनेगा नया भारत’ था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचायती राज मंत्रालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘ग्रामोदय संकल्प’ का विमोचन और मोबाइल ऐप ‘ग्रामोदय संकल्प’ का शुभारंभ किया।

इसके अलावा पंचायती राज्य मंत्रालय के यू ट्यूब चैनल का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया।

साथ ही साथ इस मंत्रालय के द्वारा इंस्टेंटमैसेजिंग ऐप से ऑडियो विजुअल सामग्री के माध्यम से सोशल मीडिया में जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा ‘सक्रिया पंचायत’ शृंखला के तहत दो नई पुस्तकों ‘ग्राम पंचायत में जल संसाधन’ और ‘ग्राम पंचायत में स्वास्थ विकास’ का विमोचन किया गया।

पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों, कर्मियों और पीईएस प्रबंधन में रूचि लेने वाले अन्य इच्छुक लोगों के लिए पंचायती राज मंत्रालय के ऑनलाइन सार्टिफिकेशन कोर्स का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री ने किया।

यह कोर्स राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद के सहयोग से संचालित होगा।

इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राजमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग के पोर्टल ‘पंचायत मित्र’ का शुभारंभ किया गया।

इस पोर्टल पर जिला पंचायत के समस्त कार्यों के संबंध में सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

कार्यक्रम के अंत में ई-पंचायत पुरस्कार के तहत कैटेगरी ‘ए’ में कर्नाटक को प्रथम, केरल को द्वितीय तथा पंश्चिम बंगाल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।‘बी’ कैटेगरी में सिक्किम को पुरस्कार मिला।

इसके अलावा देश के 189 जिला, विकासखंड तथा ग्रामपंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार तथा 20 पंचायतों को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Disclaimer of blog

Disclaimer All the information on our website https://allknowledgefun.blogspot.in is published in good faith and for general...