⚫ *माउंट अबू पर आग को नियंत्रित करने के लिए आईएएफ ने 'बांबी बाल्टी' अभियान चलाया:*⚫
राजस्थान के माउंट आबू में जंगल में आग लग गई। जंगल में लगी आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही हेलिकाॅप्टर से क्षेत्र में लगी आग की निगरानी की गई और इसे बुझाने के प्रयास किए गए। यह एक बड़ी आग मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इससे बड़े पैमाने पर प्राकृतिक संपदा को नुकसान हुआ है।
भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर और यंत्रों से लैस सेना की कोर्नाक कोर के सौ जवानों की दो टुकडियां भारी दिक्कतों के बावजूद सनसेट प्वाइंट, छीपा बेरी, सात घूम व्यू प्वाइंट पर आग बुझाने में जुटी हैं। भारतीय वायु सेना ने आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन "बाम्बी बकेट" चला रखा है।
आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना के दो एमआई 17 वीएस हेलीकॉप्टरों की मदद से आज 64 चक्करों में नक्की झील से 1 लाख 95 हजार 500 लीटर पानी निकालकर आग प्रभावित इलाकों में छिड़का गया।
राजस्थान के माउंट आबू में जंगल में आग लग गई। जंगल में लगी आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही हेलिकाॅप्टर से क्षेत्र में लगी आग की निगरानी की गई और इसे बुझाने के प्रयास किए गए। यह एक बड़ी आग मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इससे बड़े पैमाने पर प्राकृतिक संपदा को नुकसान हुआ है।
भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर और यंत्रों से लैस सेना की कोर्नाक कोर के सौ जवानों की दो टुकडियां भारी दिक्कतों के बावजूद सनसेट प्वाइंट, छीपा बेरी, सात घूम व्यू प्वाइंट पर आग बुझाने में जुटी हैं। भारतीय वायु सेना ने आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन "बाम्बी बकेट" चला रखा है।
आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना के दो एमआई 17 वीएस हेलीकॉप्टरों की मदद से आज 64 चक्करों में नक्की झील से 1 लाख 95 हजार 500 लीटर पानी निकालकर आग प्रभावित इलाकों में छिड़का गया।
No comments:
Post a Comment